पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने किया जनरल परेड का निरीक्षण, उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर किया प्रोत्साहित
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारी का दरबार लेकर समस्याओं को सुना एवं नियम अनुसार निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया

पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, इसलिये पुलिस के लिये नियमित साप्ताहिक परेड कराई जाती है । परेड से पुलिस फोर्स का न केवल अनुसाशन अच्छा होता है बल्कि इसके साथ ही उनमें टीम वर्क के रूप में कार्य करने की क्षमता बड़ती है एवं शरीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ भी रहते है |
इसी तारतम्य में आज दिनांक 05.12.2025 को प्रात: रेणुका पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउण्ड पर जनरल परेड का आयोजन किया गया | पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा परेड की सलामी उपरांत प्लाटून वार परेड निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का टर्न आउट देखा गया एवं अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को पुरूष्कृत कर प्रोत्साहित किया गया तो कमी वालों को सुधार करने की समझाइश दी गई । तत्पश्चात प्लाटून कमांडरों द्वारा अपने-अपने प्लाटून को एकल रूप से परेड अभ्यास कराया गया ।

इस बीच श्रीमान द्वारा पुलिस के शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया गया ।रक्षित निरीक्षक बुरहानपुर श्री सुनील दिक्षित ने परेड का संचालन किया।अंत में मार्चपास्ट कर परेड का समापन हुआ । परेड समापन उपरांत श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में दरबार लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

