एएसआई अमरजीत कौर यादव ने मास्टर गेम्स एसोसिएशन प्रतियोगिता उज्जैन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 04 गोल्ड मेडल, जीत कर जिले का मान बढ़ाया

शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, कबड्डी मैं हासिल किए गोल्ड मेडल।
आगामी नेशनल गेम्स—नासिक (महाराष्ट्र) में करेंगी प्रतिनिधित्व।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार ने स.उ.नि.अमरजीत कौर यादव का सम्मान कर प्रोत्साहित किया गया।
बुरहानपुर पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अमरजीत कौर यादव ने जिला उज्जैन में दिनांक 09,10 नवंबर 2025 को आयोजित मास्टर गेम्स एसोसिएशन प्रतियोगिता शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो एवं कबडडी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 04 गोल्ड मेडल जीतकर बुरहानपुर जिले का नाम रोशन किया है।
सीएसपी कार्यालय बुरहानपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्रीमती अमरजीत कौर यादव आगामी जनवरी माह में होने वाली नेशनल गेम्स प्रतियोगिता नासिक महाराष्ट्र में करेंगी प्रतिनिधित्व।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी बुरहानपुर श्री गौरव पाटील द्वारा बुरहानपुर पुलिस का नाम रोशन करने पर स.उ.नि. अमरजीत कौर यादव का सम्मान किया एवं इस उपलब्धी के लिए उन्हें पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

