ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 18 मई 2025 को NaCl रेस्टोरेंट, बुरहानपुर में CME का आयोजन किया गया। CME में 45 से अधिक डॉक्टरों ने CME का लाभ उठाया। CME में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. मोनिश गुप्ता ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. राहुल खांडेकर (नाक, कान, गला रोग विषेशज्ञ) डॉ. लोकेंद्र सिंह ठाकुर ( ह्रदय रोग विशेषज्ञ) डॉ. शुभम वर्मा (आईसीयू एवं पल्मोनोलॉजिस्ट ) एवं डॉ. प्रशांत खैरनार ( मूत्र रोग विशेषज्ञ) के द्वारा व्याख्यान दिया गया। सभी डॉक्टर्स के बीच व्याख्यान पर चर्चा की गई। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे जी के दिशा निर्देशन में एवं बुरहानपुर के जनरल फिजिशियन समूह के सहयोग से CME का सफल आयोजन किया गया।
BREAKING NEWS