बुरहानपुर । मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा देश की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए विजय शाह ने उन्हें *आतंकवादी की बहन* जैसे शब्दों से संबोधित किया। इस पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबैद उल्ला ने कहा कि युवा कांग्रेस ऐसे अमर्यादित बयान के विरुद्ध तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त ना कर दिया जाए, एवं विजय शाह के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्पष्ट करना चाहिए की वह इस बयान पर विजय शाह के साथ है या हमारी सेना के साथ। देश की सेना सरहद पर जागती है तो देश की जनता सुकून से सोती है ऐसे मंत्री विजय शाह जो हमेशा अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं जो ना काबिले बर्दाश्त है उन पर जल्द से जल्द देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए ,इसको लेकर आज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबैद उल्ला के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के गेट पर मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया गया,
इस दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ग्रामीण कांग्रेस जिला रामकिशन पटेल अध्यक्ष रिंकू टांक, नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, सरिता भगत, किशोर महाजन अकील ओलिया दगडू सेट शैली कीर डॉक्टर फरीद काजी कमलेश शाह इस्माइल अंसारी अजय उदासीन फहीम हाशमी रफीक सेठ मुशर्रफ़ खान इनाम अंसारी आसिफ खान आज़ाद बाबा भाई शाहिद हुसैन बन्दा विनोद मोरे हेमंत पाटील पप्पू पाटिल स्नेहल चौधरी मुज्जू मीर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नजीर अंसारी इरफान कुरैशी मुकेश महाजन कैलाश अशेरकर निखिल खंडेलवाल देवेश्वर ठाकुर संदीप झाधव फरहान शाह शाहरुख खान उजेर अंसारी रफीक मंसूरी वाहिद अली अनिल गायकवाड राजेश भगत अकरम पठान रिजवान पहलवान , सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।