Saturday, April 19, 2025
Homeबुरहानपुरईडी की दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

ईडी की दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

बुरहानपुर के एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस पार्टी ने विपक्षी नेताओं पर परिवर्तन निदेशालय ईडी की दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई के विरोध में न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता ईडी जैसी कार्रवाई या करवाते हैं और जिसके माध्यम से उनको परेशान करने का काम करते हैं। इसलिए आज हमने तीन बिंदुओं के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एसडीएम पल्लवी पौराणिक को ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने कहा है कि आप भारत के संविधान के रक्षक है इस गंभीर प्रकरण में स्वत संज्ञान ले और केंद्र सरकार से जवाब करें कि बिना किसी मूल शिकायत के किस आधार पर वर्षों पुराने प्रकरण को पुनः खोलकर विपक्ष के शीर्ष नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है राजनीतिक पकी आड़ में लोकतंत्र को कुचलने की साजिश को रोका जाए इस प्रकार कई कार्रवाई पर तत्काल निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायिक जांच की व्यवस्था हो इस तरह की प्रमुख बातों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, देवेश्वर वीर सिंह, सौरभ कुरैशी, इंज़माम बक्श, भावेश तोमर, बुरहानपुर प्रभारी उत्तम पाल सिंह, इमरान हुसैन हाफिस मंसूरी पार्षद, शाहिद बंदा पार्षद, मुज्जू मीर पार्षद, अब्बास अंसारी पार्षद इन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments