बुरहानपुर
बुरहानपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने, फर्जी एवं भ्रामक जानकारी साझा करने के दुष्परिणामों के बारे में किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में ,थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी एवं स्टाफ द्वारा दिनांक 05.04.25 को कोतवाली क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भ्रमण कर लोगों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने, फर्जी एवं भ्रामक जानकारी साझा करने के दुष्परिणामों के बारे में किया गया जागरूक किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट शेयर न करें। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि साइबर अपराध और आईटी एक्ट के तहत ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
◆.*थाना कोतवाली प्रभारी ने नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक पोस्ट दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस दौरान जनता को साइबर अपराध से बचने के तरीके भी बताए गए।*