बुरहानपुर
प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ्य (पीएम एच) समस्याएं वह है ,जो गर्भावस्था के दौरान या बच्चे के जन्म के बाद पहले वर्ष में होती है! प्रसव कालीन मानसिक बीमारियां 27 प्रतिशत नई और गर्भवती माता को प्रभावित करती है!* आज दिनांक 10.3.2025 को जिला चिकित्सालय के एएनसी ओपीडी में गर्भवती महिलाओं कि प्रसव पूर्व व्यापक ,निश्चित एवं गुणवत्ता पूर्ण सेहतमंद विशेष जांच की गई ! सभी गर्भवती माताओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाओं के साथ अभियान की शुरुआत की गई ! इसके अंतर्गत गर्भवती माता को शारीरिक परीक्षण के साथ प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ्य समस्या के बारे में भी बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से समझाइईश दी गई ! प्रसव कालीन मानसिक स्वास्थ्य, गर्भावस्था के दौरान या बच्चों के जन्म के बाद ,पहले वर्ष में होती है! इसमें गर्भावस्था को लेकर होना वाला तनाव, चिंता ,डर एवं अवसाद, गुस्सा करना, है शामिल है! प्रसव पूर्व कई मानसिक बीमारियों का उपचार निदान संभव है! इस हेतु मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाए गए ठोस कदम मनहित एप एवं टेली मानस 144 16 टोल फ्री नंबर 24 घंटे उपलब्ध की सहायता ले सकते हैं ! प्रसव संबंधी समस्या के लिए (प्रसव पूर्व समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 08047 931 46) एवं (प्रसव के बाद गर्भवती माता एवं नवजात शिशु के लिए 08047 93 147) एवं (सुमन हेल्पलाइन 750 9217) 24 घंटे उपलब्ध टोल फ्री निःशुल्क का प्रसव संबंधी समस्या के लिए सोमवार से शनिवार सहायता के लिए उपलब्ध टोल फ्री नंबर है ! जिला चिकित्सालय के एएनसी ओपीडी में टोटल 45 गर्भवती माता की जांच की गई ! जिसमें 16 गर्भवती माता गंभीर जोखिम की पाई गई ! जिनके बारे में कार्यकर्ता एवं परिजनों को समझाइईशए दे दी गई है ! डॉक्टर रेहाना वोहरा स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा गर्भवती माता की जांच एवं सोनोग्राफी की गई ! डॉक्टर मुनीष मिश्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर हिमाया स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर प्रतिभा बागरण महिला चिकित्सा अधिकारी, ओपीडी इंचार्ज सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती वंदना श्रीवास्तव ,श्रीमती सीमा डेविड मनकक्ष प्रभारी ,कुमारी विशाखा नर्सिंग ऑफिसर, कुमारी निकिता डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीमती अश्विनी सपोर्टिंग स्टाफ एवं समस्त शहरी एवं ग्रामीण आशा कार्यकर्ता बहनों के द्वारा सेवाएं दी गई ! इस अभियान का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर एवं गर्भस्थ शिश मृत्यु दर एवं नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना एवं प्रत्येक गर्भवती माता को सुरक्षित ,व्यापक एवं गुणवत्तापूर्ण संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ देना है ! इस अवसर पर गर्भवती माता एवं परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे