बुरहानपुर।आगामी त्यौहार होली धूलंडी को शांति प्रिय तरीके से मनाने के लिए अवैध गतिविधियों, उपद्रव या असामाजिक कार्यों से दूर रहने की दी गई समझाइश दी गई ।कानून व्यवस्था बिगड़ने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही होगी
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के निर्देशन में आगामी त्योहार रमजान, होली एवं धूलंडी के मद्देनजर थाना क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाशों, गुंडा बदमाशों को थाने में बुलाकर थाना प्रभारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।इस दौरान सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के निगरानी एवं गुंडा बदमाश को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की समझाइश दी गई एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, उपद्रव या असामाजिक कार्यों से दूर रहने की हिदायत दी गई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, एवं निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए, जिससे त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे और आमजन सुरक्षित रहें।