बुरहानपुर। पुलिस टीमों ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,राज्यों और जिलों में जाकर बच्चों को सुरक्षित रूप से खोजकर उनके परिवारों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में यह अभियान 01 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक जिलेभर में संचालित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की शीघ्र दस्तयाब करने हेतु अभियान में विशेष निर्देश दिए गए
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण ज़ोन, इंदौर अनुराग के निर्देशन एवं निमाड़ रेंज (खरगोन) के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार*के नेतृत्व में यह अभियान 01 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक जिले भर में संचालित किया गया।
बुरहानपुर जिले में गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की तलाश के लिए चलाए गए *ऑपरेशन मुस्कान* अभियान के तहत बुरहानपुर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
बुरहानपुर पुलिस की सराहनीय सफलता
विशेष पुलिस टीमों द्वारा *उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान* समेत अन्य राज्यों व जिलों में गहन खोजबीन कर *22* गुमशुदा/अपहृत बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाब* किया गया। पुलिस द्वारा दस्तयाब किए गए बालक/बालिकाओं को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया l थाना स्तर पर बच्चों की दस्तयाबी निम्न अनुसार रही*थाना कोतवाली से 01, थाना शिकारपुर से 03, थाना लालबाग से 07, थाना नेपानगर से 01, थाना खकनार से 03 ,थाना शाहपुर से 06, थाना निंबोल से 01, जिसमें *05 बालक एवं 17 बालिकाएं कुल*22* गुमशुदा/अपहृत बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाब किया गया।
अभियान की प्रमुख विशेषताएं
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशानुसार जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की शीघ्र दस्तयाब हेतु विशेष निर्देश दिए गए।पुलिस टीमों ने अन्य राज्यों और जिलों में जाकर बच्चों को सुरक्षित रूप से खोजकर उनके परिवारों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की।इस अभियान के तहत बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने और उनके पुनर्वास में भी सहायता की जा रही है।
बुरहानपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत की गई इस प्रभावी कार्रवाई से कई परिवारों को उनके बिछड़े हुए बच्चे वापस मिले हैं, जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। बुरहानपुर पुलिस भविष्य में भी ऐसे संवेदनशील अभियानों को जारी रखेगी, ताकि जिले में हर बच्चा सुरक्षित रह सके।