Monday, February 24, 2025
Homeबुरहानपुरबुरहानपुर पुलिस ने देश के अलग,अलग कार शोरूम में चोरी की वारदात करने...

बुरहानपुर पुलिस ने देश के अलग,अलग कार शोरूम में चोरी की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का किया खुलासा 

बुरहानपुर।महिन्द्र एवं होंडाई कार शोरूम मे 3 लाख 38 हजार रूपये की चोरी का शिकारपुरा पुलिस ने  खुलासा किया ।बुरहानपुर समेत भारत के अन्य राज्यो के महाराष्ट्र के पुना,नागपुर, मुम्बई, थाणे, जलगांव, उत्तराखण्ड के हरिद्वार, काशिपुर, हल्द्वानी, देहरादुन, छत्तीसगढ के रायपुर, बस्तर, राजगढ, गुजरात के बलसाड, सिलवासा, पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी, जलपाईगुडी, मे कार शोरूमों मे करोडों रूपये की चोरी कर चुके हैं वारदात 

बुरहानपुर. थाना शिकारपुरा क्षेत्र अंतर्गत रेणुका रोड स्थित महिन्द्रा कार शो रूम मे अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगा कर शोरूम का ताला तोड कर अंदर घुस कर लॉकर मे रखे नगदी 3 लाख 38 हजार रूपये चुरा कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा पर अपराध क्रमांक31/25 धारा 331(4),305(A) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया था |

टीमों द्वारा सतत् घटना स्थल, शहर के विभिन्न चौराहो के केमरे, शहर के आने एवं जाने वाले मार्गों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, एवं टेक्नीकल टीम, सायबर टीम का भी सहयोग लेकर अज्ञात चोरों की पतारसी हेतु प्रयास करते टेक्नीकल टीम द्वारा अन्य राज्यों से सम्पर्क कर कार शोरूमों मे हुई चोरी की जानकारी ली गई, सीसीटीएनएस, सायबर सेल, सीसीटीव्ही केमरों के आधार पर आरोपियों की प्रोफाई तैयार की गई, तैयार प्रोफाई के आधार पर संदेहियों से पुछताछ की गई जिनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यो के कार शोरूमों मे चोरी करना बताया जिसमे संदेही मेवालाल पिता घीसीलाल मोहिते जाति बेलदार निवासी बोरगांव थाना पंधाना से पुछताछ करते आरोपी द्वारा घटना से एक दिन पुर्व शोरूम की रेकी कर अपने अन्य साथियों कमलेश उर्फ कालू पिता मन्नलाल पंवार जाति बेलदार निवासी ग्राम रोसिया थाना छैगांव माखन जिला खण्डवा, अजय पिता धुलजी चौहान जाति बेलदार निवासी घटिया गराठे मंदसौर, पाटा बेलदार निवासी गारम लवाछा थाना पीपराया दादर नगर हवेली गुजरात, के साथ शोरूम मे चोरी करना स्वीकार किया, पुलिस टीम द्वारा चोरी मे शामील अन्य आरोपियों को अलग अलग स्थानों से अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया, पकडे गये आरोपीगण पेशेवर, शातिर एवं चालाक प्रवत्ती के होकर आरोपीगण का अंर्तराज्जीय गिरोह है जो बडे बडे कार शोरूमों को निशाना बनाते है |

 

तरीका वारदात

खिलोनो, हेडफोन/ चार्जर, बेचने के बहाने, अपराधो मे पेशी के दौरान, टुरिस्ट स्पॉट विजिट के दौरान, गुगुल मेप से सेटेलाईट मैपिंग कर शहर कस्बे से दुर हाईवे/ वायपास पर स्थित शोरूम को करते थे टारगेट

 

पकडे गये आरोपियों द्वारा देश के 20 से अधीक कार शोरूमों को निशाना बनाया गया है जिनके द्वारा करिबन 48 लाख रूपये की चोरी करना स्वीकार किया गया है

 

 

गिरफ्तार आरोपी

1.मेवालाल पिता घीसीलाल मोहिते जाति बेलदार उम्र 33 साल निवासी बोरगांव थाना पंधाना*

 

2.कमलेश उर्फ कालू पिता मन्नलाल पंवार जाति बेलदार उम्र 40 स निवासी ग्राम रोसिया थाना छैगांव माखन जिला खण्डवा

 

3. अजय पिता धुलजी चौहान जाति बेलदार उम्र 22 साल निवासी घटिया गराठे मंदसौर

 

फरार आरोपी

 

.पाटा बेलदार निवासी गारम लवाछा थाना पीपराया दादर नगर हवेली गुजरात

 

गिरफ्तार आरोपियों से कुल 1 लाख 40 हजार रूपये नगदी एवं घटना मे प्रयुक्त औजार बरामद किये गये

*पुलिस टीम की विशेष भुमिका*-:

टीम प्रभारी श्री गौरव पाटील नगर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर, थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार, सउनि देवेन्द्र पाटील, सउनि मेहफुज अली प्र0आर0 372 भरत देखमुख, प्र0आर0 119 विजय पाटीदार, प्र0आर0 97 सचिन ‍मिश्रा, आर0 दुर्गेश सोने, सीटीएनएस प्र0आर0 38 निरज सैनी, सायबर सेल आर0 दुर्गेश पटेल, प्र0आर0 402 अमित शुक्ला, आर0 152 विजय बडकारे, सउनि रामचन्द्र साहुकारे चौकी बोरगांव थाना पंधाना शामिल हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments