Saturday, February 22, 2025
Homeअपराधशाहपुर पत्रकार पर हुए प्राण घातक हमले का विरोध ,आरोपियों की शीघ्र...

शाहपुर पत्रकार पर हुए प्राण घातक हमले का विरोध ,आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब ने कलेक्टर, एसपी को दिया ज्ञापन

बुरहानपुर। शाहपुर निवासी पत्रकार अनिल महाजन पर दिनांक 8/2/2025 को रात्रि करीब 8 बजे शाहपुर में हुए प्राण घातक हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने को लेकर सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के लगभग 80 पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान पत्रकार कलेक्टर हर्ष सिंह से भी मिले और उन्हें भी घटना की जानकारी दी। सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि शाहपुर में पत्रकार अनिल महाजन पर तीन अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसमें पीड़ित पत्रकार का पैर फैक्चर हुआ है, जोकि बहुत ही निंदनीय है। इस घटना के पीछे जो कोई भी हो उनकी जल्द गिरफ्तारी होना चाहिए। और ऐसी घटनाओं को सरकार ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना चाहिए। वहीं अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के लिए पीड़ित अनिल महाजन को पत्रकारों ने गोद में उठाकर लाए तब पीड़ित ने स्वयं पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर उन्हें विस्तार से घटना की जानकारी दी। वहीं उमेश जंगाले ने बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा द्वारा 10 दिन से आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी, उनके इस आश्वासन पर पत्रकार कार्रवाई होने के इंतजार में थे, लेकिन 10 दिन से अधिक समय बीतने पर भी कार्रवाई नहीं हुई जिससे पत्रकारों में रोष है। यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती हैं, तो विवश होकर पत्रकारों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से जुड़े मामलों को पुलिस एवं प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए। कार्रवाई में हो रही देरी से यहीं प्रतीत होता है कि पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। उमेश जंगाले द्वारा बताया गया कि आरोपियों पर कार्यवाई नहीं होने से पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। और इससे आरोपियों के भी हौसले बुलंद हो रहे हैं। वही इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार एवं कलेक्टर हर्ष सिंह ने भी आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द ही कार्रवाई की जाएंगी। इस दौरान गोपाल सावनेर, संजयसिंह शिंदे, निलेश महाजन, शकील खान, गणेश बाविश्कर, तोताराम खांडेराव, सोनू सोहले, मो. इकबाल, विनोद लोंढे, विनोद सोनराज, भगवानदास शाह, दिग्विजय मोकल, तौकीर आलम, प्रीतम महाजन, संदीप भालसिंह, कुणाल दशोरे, सतीश वाद्य सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments