आरोपी के कब्जे से 02 हस्तनिर्मित पिस्टल, 02 मेग्जीन एवं एक मोबाईल फोन कीमती 40000/- की जप्ती की गई।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 11/02/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्करो के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई सूचना पर सउनि अमित हनोतिया, प्रआर. शादाब अली, आर. जितेन्द्र चौहान, आर सुनिल धुर्वे के साथ मुखबीर की सुचना पर ग्राम खकनार शमशान घाट के पास पहुंचे जहा बताये गये हुलिये के दो व्यक्ति जाते जाते दिखे जिन्हे फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पुछते अपना नाम 01. मुकुलसिंह पिता प्रतापसिंह भारती जाति धोबी उम्र 26 साल निवासी राजपुर चुंगी के पास चौराह आगरा (उ.प्र.) 02. रूबेन पिता नरसीसिंह जाति जाटव उम्र 29 साल निवासी सेक्टर 10 आवास विकाश कालोनी आगरा का होना बताया। आरोपियो के कब्जे 02 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल, 02 खाली मेग्जीन कुल किमती 40000/- की जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 25(1-B) (a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपियो से अवैध हथियारों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
आरोपी मुकुलसिंह पिता प्रतापसिंह भारती जाति धोबी उम्र 26 साल निवासी राजपुर चुंगी के पास चौराह आगरा के विरूद्ध पूर्व में थाना न्यु आगरा (उ.प्र.) में अपराध क्रमांक 1192/2018 धारा 120बी, 323,376,504,506 भादवि का पंजीबद्ध है तथा थाना हिरपर्वत (उ.प्र.) में अपराध क्रमांक 361/2020 धारा 25,3 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है।
आरोपी:-
- 01.मुकुलसिंह पिता प्रतापसिंह भारती जाति धोबी उम्र 26 साल निवासी राजपुर चुंगी के पास चौराह आगरा (उ.प्र.)
- 02.रूबेन पिता नरसीसिंह जाति जाटव उम्र 29 साल निवासी सेक्टर 10 आवास विकाश कालोनी आगरा (उ.प्र.)
- जप्त समाग्री:-
- 02 अवैध देशी पिस्टिल, 02 खाली मेग्जीन किमती 40000/
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि अमित हर्नोतिया, प्रआर शादाब अली, आर जितेन्द्र चौहान, आर सुनिल धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।