बुरहानपुर । जिला पुलिस बुरहानपुर द्वारा “सेफ इंटरनेट डे” के अवसर पर साइबर सुरक्षा मेला आयोजित किया जा रहा है। 11 फरवरी को यातायात थाना में सुबह 11 से शाम तक मेला लगेगा। आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस मेले में आपको ऑनलाइन ठगी, डिजिटल फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा, बैंकिंग फ्रॉड से बचाव जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएंगी।इस अवसर पर आप साइबर विशेषज्ञों एवं पुलिस अधिकारियों से सीधे संवाद कर साइवर सुरक्षा से जुड़ी अपनी शंकाओं का समाधान पा सकते हैं।