बुरहानपुर। गर्भावस्था में गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु की रुग्णता एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से हर माह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिला स्तर , सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य स्तर पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है!
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के एएनसी ओपीडी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन कुल 38 गर्भवती माता की विशेष सेहत मंद जांच की गई! इसके अंतर्गत 14 गर्भवती माताएं गंभीर जोखिम वाली पाई गई ,इसके बारे में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं परिजन को मार्गदर्शन देकर समझाईश दी गई! प्रसव संबंधी समस्या ,0804793146,प्रसव पूर्व एवं प्रसव के पश्चात 0804793147महिला एवं नवजात शिशु के लिए सुमन हेल्पलाइन नंबर 7509217 टोल फ्री नंबर 24 घंटे उपलब्ध सोमवार से शनिवार के बारे में जानकारी दी गई ! शारीरिक परीक्षण के साथ प्रसव पूर्व गर्भवती माता का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में भी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं पीएमएच मास्टर ट्रेनर डॉक्टर पूनम सिंघाल के द्वारा गर्भवती माता एवं परिजनों को जागरूक किया गया! टेली मानस नंबर 144 16 मानसिक एवं भावनात्मक समस्याओं के लिए परामर्श हेतु 24 घंटे उपलब्ध गोपनीय और निःशुल्क सेवा की जानकारी दी गई ! उक्त आयोजन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेहाना बोहरा के द्वारा गंभीर मरीजों की जांच एवं सोनोग्राफी की गई ! डॉक्टर पूनम सिंघाल स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर प्रतिभा बागरण स्त्री मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर ममता स्त्री मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर सुरभि भटेजा एवं नर्सिंग ऑफिसर एएनसी ओपीडी श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, कुमारी विशाखा नर्सिंग ऑफिसर ,कुमारी निकिता डाटा एंट्री ऑपरेटर ,सपोर्टिंग स्टाफ अश्विनी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा भी सेवाएं दी गई! *प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्देश्य -प्रत्येक गर्भवती माता को मिले सुनिश्चित ,व्यापक एवं गुणवत्तापूर्ण ,संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा ! एवं समय रहते जटिलताओं का प्रबंधन कर गर्भावस्था में मातृ मृत्यु दर, गर्भस्थ शिशु मृत्यु दर , एवं नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है!* उक्त अभियान में गर्भवती माता एवं परिजन एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे!