बुरहानपुर. शहर में लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को निगम उपायुक्त शैलेष गुप्ता का एक्शन देखने को मिला। नगर पालिका के अमले के साथ पहुंचकर बस स्टैंड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के ओटले व टीन शेड पर कार्रवाई की। बस स्टैंड परिसर को भी अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। हालांकि इसके लिए अधिकारियों की टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि स्टैंड पर कई लोगों ने दुकान के बाहर ओटलों का निर्माण कर लिया था। कई लोगों ने अवैध रुप से गुमटियां रख दी थी। ऐसे में एक दिन पहले दी गई चेतावनी के बाद नगरपालिका और पुलिस विभाग का बल संयुक्त रुप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बस स्टैंड पहुंचे। हाइवे के दोनों तरफ भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर 10 हजार का जुर्माना वसूल किया गया।
BREAKING NEWS