बुरहानपुर। धाार्मिक भावनाएं आहत करने वाले दो आरोपियों को निंबोला पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी राहुल कामले ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही तत्काल प्रकरण दर्ज कर वीडियो में दिखाई दे रहे दो लोगो की पहचान शुरू की। खंडवा निवासी होने पर टीम के साथ पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।.दरअसल निंबोला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक धार्मिक स्थल पर पहुंचकर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 299, 223, 3(5) बीएनएस और धारा 295 ए धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया।
BREAKING NEWS