पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार एवं साइबर सेल टीम द्वारा नेहरू मोंटेसरी स्कूल में “सैफ क्लिक” अभियान के तहत स्कूली बच्चों को साइबर जागरूकता,साइबर सुरक्षा, फिशिंग से बचाव व साइबर ठगी से सुरक्षित रहने के टिप्स बताए गए पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को पंपलेट वितरित किए गए |
बुरहानपुर पुलिस द्वारा “सेफ क्लिक” साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04.02.2025 को जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा वीडियो संदेश जारी कर फिशिंग व साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें, और किसी भी साइबर ठगी की शिकायत तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर करें।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा सायबर जागरूकता
‘‘सेफ क्लिक”अभियान के तहत शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या शाला मैं छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर अपराध से संबंधित सच्ची घटनाएं साझा की गईं एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी, उप निरीक्षक सुनील पाटिल एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे |
पुलिस थाना गणपति नाका द्वारा सायबर जागरूकता ‘‘सेफ क्लिक”अभियान के तहत दाऊदी बोहरा समाज दरगाह हकीमी मैं किया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उप निरीक्षक किशोर सिंह मोहनिया उप निरीक्षक शहिदा शाह एवं स्टाफ उपस्थित रहे |
थाना शिकारपुर से सउनि. मेहफूज अली, प्रधान आरक्षक संजय कपोले द्वारा जिला कृषि उपज मंडी में व्यापारियों,किसानो एवं मंडी में कार्यरत मजदूरों को सायबर जागरूकता “सैफ क्लिक” अभियान के तहत जागरूक किया गया एवं शपथ भी दिलवाई गई |
चौकी प्रभारी धूलकोट कमल मोरे एवं स्टाफ द्वारा प्रसिद्ध शिवा बाबा मेले में दर्शन के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को सायबर जागरूकता”सैफ क्लिक” अभियान के तहत जागरूक किया गया एवं शपथ भी दिलवाई गई |
पुलिस थाना नेपानगर द्वारा सायबर जागरूकता
“सेफ क्लिक”अभियान के पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज मैं किया कार्यशाला का आयोजन जिसमें
साइबर क्राइम में phd होल्डर डॉक्टर,एडवोकेट ललित पाटिल जलगांव महाराष्ट्र के द्वारा साइबर अपराध सुरक्षा बचाव पर लेक्चर दिया
चौकी प्रभारी नावरा उप निरीक्षक मनीष पटेल एवं स्टाफ द्वारा आज ग्राम हैदरपुर हाट बाजार में “सैफ क्लिक” सायबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को सायबर अपराध सुरक्षा संबंधी उपाय बताए गए एवं पंपलेट वितरित किए गए |
थाना प्रभारी निंबोला राहुल कामले एवं स्टाफ द्वारा बिमस कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं को”सैफ क्लिक” सायबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत सायबर अपराध सुरक्षा संबंधी उपाय बताए गए एवं पंपलेट वितरित किए गए |
थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव,उप निरीक्षक सरेआम, सहायक उप निरीक्षक अमित हनोतिया,आरक्षक शादाब अली द्वारा खकनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरखेड़ा मेला कव्वाली के कार्यक्रम में मेले में दूर-दूर से आए दर्शकों को सायबर जागरूकता‘‘सेफ क्लिक’’अभियान जागरूक किया गया |
बुरहानपुर पुलिस द्वारा आज के कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज, मेलों में, हाट बाजारों में,कृषि उपज मंडी में सार्वजनिक स्थानों पर संचालित कर शहरी एवं ग्रामीण करीब15000 से 20000 हजार लोगों को अभियान के तहत जागरूक किया गया |
बुरहानपुर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहें, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, और ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर सेल में शिकायत करें।
“सतर्क रहें, सुरक्षित रहें – सेफ क्लिक, सेफ इंटरनेट!”