बुरहानपुर। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा मराठी स्कूल न्यामतपुरा वार्ड में रविवार को सुबह 10बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 90 मरीज का पंजीयन किया गया
न्यामतपुरा वार्ड के पार्षद एवं इस शिविर के संयोजक इनाम अंसारी ने बताया कि ऑल इस वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद शिविर आयोजित किया गया जिसमें 90 मरीज का पंजीयन किया गया है मोतियाबिंद एक आम समस्या है धुंधला दिखाई देना रंग फीके लगना रात में देखने में दिक्कत होना कम रोशनी में देखने में दिक्कत होना इनका समय पर इलाज ना हो तो यह अंधेपन का कारण बन सकता है इसी को देखते हुए आज न्यामतपुरा वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ऑल इस वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क सिविल लगाया गया जिसमें 90 मरीज का पंजीयन किया गया है ऑल इस वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आधुनिक तकनीक व अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा इन मरीजों का फ्री ऑपरेशन किया जाएगा
आल इज़ वेल हॉस्पिटल के पी.आर.ओ इमाद उद्दीन ने बताया कि एन पी सी बी योजना के तहत मोतियाबिंद शिविर लगाया गया जिस में लगभग 90 मरीज़ों का पंजीयन किया गया मरीजों का फ्री में ऑपरेशन किया जाएगा इस दौरान उपस्थित डॉक्टर अकरम खान डॉक्टर इमादुद्दीन कादरी पी आरो डॉक्टर साधना कुशवाहा दो अमीषा कनासे डॉ धीरज टेक्नीशियन ओटी सहीत डॉक्टर उपस्थित थे