8 मार्च लोक अदालत में निगम का टारगेट 2 करोड़ वसूली
बरहानपुर। प्रभारी नगर निगम आयुक्त शैलेश गुप्ता ने राजस्व संपत्तिकर विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की गुरुवार को समीक्षा बैठक लेकर वार्डवार वसूली की जानकारी ली वसूली की जानकारी लेेकर वित्तीय वर्ष पर शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये
आगामी 8 मार्च 2025 को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा इस लोक अदालत में सभी बकाया करदाताओं से नगर निगम द्वारा 2 करोड़ की टैक्स वसूली का टारगेट रखा गया है सभी आर आई को निर्देशित किया गया है कि लोक अदालत का प्रचार प्रसार निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए ताकि राजस्व संपत्तिकर करो कि वसूली शत प्रतिशत पूर्ण हो सके
प्रभारी आयुक्त शैलेश गुप्ता ने बैठक में समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों व राजस्व उप निरीक्षकों से उनके वार्डो की वार्डवार वसूली की जानकारी ली तथा गत सप्ताह के बैठक में दिये गये निर्देश की जानकारी लेकर राजस्व वसूली शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये प्रत्येक वार्ड प्रभारी घर घर जाकर वसूली करे अवकाश के दिनों में आधा दिन भी घर घर वसूली करने के साथ साथ निगम के राजस्व कार्यालय में भी वसूली करना सुनिश्चित करे सभी आर आई को निर्देश दिए कि जिन आर आई की वसूली शून्य है उन पर कार्यवाही करने के निर्देश देकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं इसके अलावा नामांतरण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे जिससे कर में वृद्धि हो सके
उन्होंने बैठक में सभी सहायक राजस्व अधिकारी को कहा कि बकाया राशि की वसूली करना हमारी प्राथमिकता रहेगी आयुक्त ने कहा इसी प्रकार बकाया कर जिन करदाताओं पर बकाया कर शेष बाकी उन लोगों को कही बार नोटिस जारी करने के बाद भी कर जमा नहीं किया वैसे कर दाताओं के नाम सार्वजनिक कर शहर के सभी चौराहों पर चस्पा किये जाएगा
प्रभारी आयुक्त गुप्ता ने कहा कि सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी जो करदाता जलकर सहित अन्य कर जमा नहीं कर रहे है ऐसी स्थिति में संबंधित का नल विच्छेदन की कार्यवाही करे जिन बडे बकायादारों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है और उन्होंने करों का भुगतान नहीं किया है उनकी कुर्की की कार्यवाही करे सहायक राजस्व अधिकारी धीरेंद्र सिकरवार से कहा कि बड़े बकायादारों से कडाई से वसूलना सुनिश्चित करे तथा प्रतिदिन की वसूली की जानकारी लेवे कम वसूली पर संबंधित वार्ड प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही करे एवं की गयी कार्यवाही से अवगत कराये
बकाया कर दाताओं को निगम कॉल सेंटर से कॉल किए जाएंगे
प्रभारी निगम आयुक्त शैलेश गुप्ता द्वारा निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 3 कर्मचारी अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए गए उनको कारण बताओ नोटिस जारी किये गए
तथा 2 कर्मचारियों का एक एक दिन का वेतन काटने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए
इस अवसर पर प्रभारी निगम आयुक्त शैलेश गुप्ता सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया संपतिकर अधिकारी धीरेंद्र सिकरवार राजस्व अधिकारी शशिकांत पवित्रे सुरेश यादव श्याम श्रीवास्तव इस्माईल अंसारी तथा सभी आर पी निगम के कर्मचारी उपस्थित थे