Saturday, February 22, 2025
Homeबुरहानपुरमाइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के स्टूडेंट विंग, बुरहानपुर इकाई का गठन किया...

माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के स्टूडेंट विंग, बुरहानपुर इकाई का गठन किया गया

सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया कॉलेज, बुरहानपुर में माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा 29 जनवरी 2025 को माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के स्टूडेंट विंग, बुरहानपुर इकाई का गठन किया गया। कादरिया काॅलेज के कुल 55 स्टूडेंट ने पंजीयन कराया । माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द एम देशमुख जी द्वारा विद्यार्थियों को फार्मास्युटिकल, कृषि एवं स्वास्थ्य विज्ञान और जैविक अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में होने वाले शोध एवं अनुसंधान में सक्रिय रूप से योगदान देने का आश्वासन दिया ।

अपने संबोधन में, डॉ देशमुख ने छात्रों को माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध असंख्य अवसरों के बारे में बताया और उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कालेज में एमबीएसआई इकाई का गठन करने में डाॅ युसूफ तालिब डीन बुरहानी काॅलेज, मुम्बई व मध्य प्रदेश एमबीएसआई इकाई संयोजक के सतत प्रयासों से कालेज में स्टूडेंट विंग का गठन सम्भव हो सका।कार्यक्रम की संचालन प्रो रितु मालवी और प्रो अजहरुद्दीन ने की प्राचार्य प्रो मोहम्मद इस्माइल बफाती ने छात्रों की उत्साही भागीदारी की सराहना की और विभाग की शैक्षणिक और शोध पहलों को मजबूत करने में उनके निरंतर मार्गदर्शन के लिए डॉ. देशमुख के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। काॅलेज प्रबंधन समिति सचिव श्री मुल्ला अली असगर टाकलीवाला ने इस पहल को सफल बनाने में प्रिंसिपल, फैकल्टी और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने और मानवता की बेहतरी में योगदान देने के लिए कॉलेज के पाठ्यक्रम में ऐसे कार्यक्रमों को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम ने शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में कॉलेज की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, छात्रों का शोध व अनुसंधान गतिविधियों में शामिल होने से समाज एवं देश को स्थाई लाभ प्राप्त होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments