जागरूकता रथ द्वारा हमें परवाह है आपकी संदेश को लेकर थाना यातायात एवं स्कूल, कॉलेज के बच्चों के साथ निकाली गई जागरूक रैली
बुरहानपुर। सडक सुरक्षा माह परवाह थीम अंतर्गत यमराज बन यातायात के नियमो का पालन करने हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया गया।यातायात पुलिस एवं नगर निगम विभाग द्वारा शहर मैं हो रहे अतिक्रमण को हटवाया।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा “परवाह”थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत बुरहानपुर जिले वासियों को यातायात नियमों से जागरूक करने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।इसी तारतम्य में दिनांक 20/01/2025 को”परवाह” थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत जागरूकता रथ द्वारा हमें परवाह है आपकी संदेश को लेकर थाना प्रभारी यातायात नागेंद्र सिंह ठाकुर एवं यातायात स्टॉफ के नेतृत्व में बुरहानपुर जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई रैली जय स्तंभ से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौराहा से होते हुए जय स्तंभ चौराहा, मंडी चौक, गांधी चौक,कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा, जय स्तंभ, पर समाप्त हुई रैली हमें परवाह है आपकी थीम को लेकर लोगों को संदेश देते हुए लोगों से ट्रैफिक नियम पालन करने हेतु अपील की गई जैसे -हेलमेट लगाने,सीट बेल्ट लगाने,तेज गति से वाहन न चलाने,टू वीलर वाहन पर तीन सवारी न बिठाने ,चारपहिया वाहन के शीशों पर काली फ़िल्म न लगाने सहित ट्रैफिक नियमों के पालन करने की समझाइस दी गई ।सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए । साथ ही दुर्घटना में घायलों की सहायता हेतु गुड सेमेरिटन योजना एवं गोल्डन ऑवर्स की जानकारी दी गई इसके अलावा सड़क दुर्घटना के बारे में बताया गया एवं इससे बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाया गया ।*बुरहानपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत यातायात नियमों की जागरूकता हेतु निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।