Saturday, April 19, 2025
Homeमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में बंधे नवदंपत्तियों को प्रभारी मंत्री...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में बंधे नवदंपत्तियों को प्रभारी मंत्री ने दी शुभकामनाएं

बुरहानपुर। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में काम कर रही है। किसान, मातृशक्ति, युवा, गरीब एवं हर पात्र हितग्राही के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। सरकार की मंशा है कि, हर पात्र हितग्राही को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलें। यह बात जल संसाधन विभाग एवं प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बुरहानपुर के प्रवास के दौरान कृषि उपज मंडी बुरहानपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कही।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने सर्वप्रथम नव दांपत्य जीवन में बंधे जोड़ें व उनके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनायें व बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है। आज यह विवाह समारोह देखकर मुझे अत्यंत हर्ष है कि, सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि, योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में राशि 49 हजार रूपये अंतरित की जा रही है। यह राशि उनके जीवन में समृद्धि लायेगी। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नवदंपत्ति जोड़ें को शुभाशीष देते हुए कहा कि, आने वाला जीवन सुखमय हो। जीवन में आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करें। उन्होंने माता-पिता से भी अनुरोध किया कि बहु को अपनी बेटी मानकर प्यार करें।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, रोजगार, कौशल विकास, हितग्राहियों को योजना का लाभ, विकास के कार्य सरकार की प्राथमिकता पर है। सामूहिक कार्यक्रम में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जनप्रतिनिधिगणों ने भी अपने-अपने संबोधन से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया।

जिले को सौगात

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिले को सौगात दी। उन्होंने 393.02 लाख रूपये की लागत से कायाकल्प 2.0 योजना के तहत 14 सड़कों के डामरीकरण के कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही 176.21 लाख रूपये की लागत से विशेष पुलिस थाना अजाक का लोकार्पण भी किया।

हुआ हितलाभ वितरण

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा नव विवाहित जोड़ें को शुभाशीष एवं हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना, स्वामित्व योजना, धारणाधिकार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र देकर लाभान्वित किया गया।

दिव्यांग शिविर आयोजित

कार्यक्रम में दिव्यांग शिविर भी आयोजित रहा। शिविर में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट व जनप्रतिनिधिनियों ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भेंट किये। इस दौरान एडिप योजना के तहत नगर पालिक निगम बुरहानपुर के 95 तथा जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत 8 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये गये।

यह उपकरण किये गये वितरित

नगर पालिक निगम बुरहानपुर के तहत मोटराइज ट्राइसाइकिल 10, ट्राइसाइकिल 16, व्हील चेयर 18, श्रवण यंत्र 20, बैसाखी 26, रोलेटर 11, वाकिंग स्टीक 14, टीएलएम किट 8, बेल किट 6, एल्बो बैशाखी 6, सुगम्य केन 5, सीपी व्हील चेयर 2, स्मार्ट फोन 1, ब्रेल केन 1, कृत्रिम अंग 22 इत्यादि सहायक उपकरण वितरित किये गये। वहीं जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत मोटराइज ट्राइसाइकिल 3, ट्राइसाइकिल 2, श्रवण यंत्र 2, बैसाखी 8, रोलेटर 1, वाकिंग स्टीक 1 तथा कृत्रिम अंग 2 वितरित किये।

निःशुल्क लैपटाप किये भेंट

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने समारोह में मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख 40 हजार रूपये के लैपटॉप 4 दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रदाय किये।

मुख्यमंत्री कन्या निकाह संपन्न

मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजनान्तर्गत नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में निकाह समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं हर परिस्थिति में चट्टान की तरह आपके साथ खड़ा हूँ। प्रदेश सरकार जनकल्याण सरकार है, जो कि नागरिकों के हितों में कार्य रही है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नवदंपत्ति जोड़े को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी एवं 49 हजार रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र दिये।

जिले में सामूहिक विवाह में 445 जोडे़ं का विवाह एवं सामूहिक निकाह में 413 जोडे़ का निकाह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्काे सहित अन्य जनप्रनिधिगण, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण तथा बड़ी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments