बुरहानपुर। सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर में भारत सरकार के रिकल इंडिया व टाटा इंडियन इनस्टिट्यूशन ऑफ स्किल्स, मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमीनार कर आयोजन किया गया। स्किल डेवलपमेंट सेमीनार में टाटा इंडियन इनस्टिट्यूशन ऑफ स्किल्स, मुम्बई से पधारे सहायक प्रकाक सयाली काकडे ने थीम “अपना कौशल को बढ़ायें, अपने कैरियर को गति दे के अन्तर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी सस्था द्वारा दिये जाने वाले आधुनिक व बहुउद्देशीय कौशल विकास पाठ्यक्रमों से अवगत करा गया। साथ ही टाटा कंपनी द्वारा 75 दिवसीय विभिन्न सर्टिफिकेट्स व डिप्लोमा कोर्स हेतु न्यूनतम शुल्क पर मुम्बई में आवासीय एवं बस सुविधा प्रदान की जायेगी। साथ ही टाटा ग्रुप द्वारा कैम्पस सिलेक्शन के माध्यम से टाटा एवं अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगे। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री मंसूर भाई सेवक द्वारा टाटा कंपनी की सहायक प्रबंधक सयाली काकडे को धन्यवाद ज्ञापित कर विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तत्पर रहने के लिए कहा।
कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री मुल्ला अली असगर टाकलीवाला ने कहा कि महाविद्यालय में ऐसे कौशल युक्त रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे की कॉलेज के विद्यार्थी अपनी पढाई के बाद प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पाकर जिम्मेदार नागरिक बने व महाविद्यालय का नाम भी रोशन करे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मोहम्मद इस्माईल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम एवं इसमें प्रदान की जाने वाली सूचनाओं का लाभ ले व अन्य सहपाठियों को भी यह सूचना प्रदान करे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. चन्द्रकान्त महाजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या विद्यार्थियों के साथ प्रो. निकहत अंसारी, प्रो. शबनम कौसर, प्रो. साक्षी जाधव, मोहसीन अहमद, नौशाद शेख, अनारसिंह, लक्ष्मण जाधव व अन्य स्टॉफ मौजूद रहे