सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ बुरहानपुर शाखा द्वारा आयोजित CPL चैंपियन -2025 चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह आयोजन रेलवे स्टेशन बुरहानपुर के नजदीक ग्राम चिंचाला में किया गया इस CPL Champion – 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारभ खंडवा लोकसभ सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी के द्वारा दिनांक 09/01/2025 को किया गया था l
आज दिनांक 12/01/2025 को फाइनल CPL Champion -2025 में पहुंचने वाली टीम येलो फाइटर और बुरहानपुर नॉर्थ था। इस CPL Champion -2025 फाइनल मैच का शुभारभ सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष श्री प्रवीण बाजपेई , श्री धर्मेन्द्र कुंदन जी , श्री वि.के.सावंत जी कि गरिमामइ उपस्थिति और बुरहानपुर के पूर्व पार्षद अमर यादव जी, चिंचाला बुरहानपुर सरपंच श्री अजय गोटे जी और CRMS बुरहानपुर ब्रांच के अध्यक्ष श्री धनंजय कुमार रवि , श्री उल्लास जोशी,श्री राजबीर सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,मुन्ना यादव, की उपस्थिति में संपन्न हुआ आज के CPL Champion -2025 के फाइनल में पहुंचे येलो फाइटर के टीम और बुरहानपुर नॉर्थ के टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया यह मैच 14 टीमों का था और इस में 10 -10 ओवर का था । आज के मैच येलो फाइटर टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और बुरहानपुर नॉर्थ टीम बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट नुकसान कर 63 रन बनाया और येलो फाइटर टीम ने 10 ओवर 7 विकेट खोकर मात्र 55 रन पर ही सिमट गई । येलो फाइटर यह मुकाबला 8 रन से हार गई और CPL Champion -2025 बुरहानपुर नॉर्थ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम किया l