बुरहानपुर। शौकत गार्डन होकर जोन में लंबे समय से अतिक्रमण कर रखें टपरों को नगर निगम द्वारा मंगलवार दोपहर 3:00 बजे जेसीबी मशीन से हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि शौकत मैदान होकर जोन में लंबे समय से टपरे रखकर अतिक्रमण किया गया था इन्के द्वारा कोई व्यवसाय भी नहीं किया जा रहा था। ऐसे टपरो को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई की गई जिसमें आज 10 टपरों को हटाया गया यहां कार्रवाई निरंतरण जारी रहेगी।
BREAKING NEWS
शौकत गार्डन में लंबे समय से टपरे रख कर अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम ने की कार्रवाई
RELATED ARTICLES