Sunday, April 20, 2025
Homeमध्यप्रदेशसिंधी समाज आयोजित करेगा करियर गाइडेंस, बिजनेस समिट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिंधी समाज आयोजित करेगा करियर गाइडेंस, बिजनेस समिट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

बुरहानपुर – वर्ष 2025 के आरंभ में सिंधी समाज के सुशिक्षित युवाओ का विशाल मिलन समारोह 5 जनवरी को सपन्‍न होगा, जिसकी तैयारीया व्‍यापक तौर पर की जा रही है। कार्यक्रम संचालन समिति के अजीत छाबड़िया, शिवल सुखवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की कल्‍पना सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्‍यक्ष बलराज नावानी द्वारा की गयी, जिसे समाज के युवाओ के सहयोग से नगर के परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह में देश-विदेश में सिंधी समाज सहित शहर और अपना नाम रौशन कर रहे 400 युवा-युवतियो का परस्‍पर मिलन और उनको अध्‍यापन दौरान इस योग्‍य बनाने वाले समाज के सम्‍मानित अध्‍यापकजन से आर्शीवाद का अनुठा कार्यक्रम “वायब्रेन्‍ट सिंध-2025” के आयोजन हेतु समाजजनो के बीच विचार विमर्श का दौर निरंतर जारी है। जिसमें संचालन समिति में मनोज फुलवानी, श्रीचंद पोहानी, महेश टिलवानी, हरीश वाधवानी, माणक खटवानी, नारायणदास वासवानी, दयाराम आसवानी, सुधीर नावानी, विक्‍की टिल्‍लानी, नानक सबनानी, धीरज नावानी एवं मार्गदर्शक मंडल में लधाराम खटवानी, सुदामा नावानी , सुदामा सुखवानी , टेकचंद नावानी, पिंजौमल जैसवानी, गुरूदयालसिंह आइलसिंघानी, अशोक मंजवानी को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधी समाज की 5 पंचायतो से ज्ञानी- गुणीजन और संत- महंत आदि का भी आर्शीवाद व सहयोग प्राप्‍त हो रहा है। कार्यक्रम मे रविवार को प्रातः 10 बजे कलेक्टर भव्या मित्तल, आईपीएस अमित तोलानी स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस प्रदान करेंगे, अतिथि के रूप मे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनिस(दीदी) उपस्थित रहेंगे। दोपहर 3 बजे सांसद शंकर लालवानी, विधायक अर्चना चिटनिस (दीदी), उद्योगपति संजय अग्रवाल (टेक्समो), डॉ. सुबोध बोरले, ऋषि बंड, अक्षय दलाल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे। सायं 7 बजे मुख्य अतिथि के रूप मे भोपाल विधायक भगवानदास सबनानी, अर्चना चिटनिस (दीदी), अशोक रोहाणी जबलपुर, सिंधी अकादमी निदेशक राजेश वाधवानी शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments