बुरहानपुर । यातायात परिसर में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा अपने यातायात बल के साथ शहर में यातायात व्यवस्था सरल व सुदृढ़ बनाये रखने एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत विभिन्न प्रकार के मोटिवेशन होर्डिंग बनाए गए यह होर्डिंग ब्लैकस्पॉट एवं जिले के व्यस्त मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में कार्यक्रम के तहत मोटिवेशन होर्डिंग लगाए जाएंगे शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता हेतु ” सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वाहन चालकों से बुरहानपुर पुलिस की अपील है कि वाहन चालक वाहन चलाते समय क्या करें और क्या न करें –
वाहन चालक क्या करे-
1-वाहन चालक ड्राइविंग लायसेंस बन जाने के उपरांत ही आम रोड पर वाहन चलाएं।
2-चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें।
3-दो पहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं।
– पैदल यात्रियों को पहले रास्ता दें।
-हमेशा सडक के बाईं ओर वाहन चलाएं।
6-चार पहिया वाहन चालक हमेशा सीट बेल्ट पहनकर ही वाहन चलाएं।
7-हमेशा अपनी ही लाइन में वाहन चलाएं और ओवरटेक दाहिनी ओर से ही करें।
8- सडक किनारे वाहन पार्क करते समय पार्किंग लाइट अवश्य जलाएं।
*वाहन चालक क्या न करें*-
1- बिना ड्रायविंग लायसेंस वाहन न चलाएं।
2-दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठें।
3-रोग (गलत) साइड वाहन न चलाएं।
4- सडक पर तेज गति से व लहराकर वाहन न चलाएं।
5-शराब पीकर वाहन न चलाएं।
6-ऑटो वाहन में ड्राइवर के बगल में सवारी न बैठाएं।
7-वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।
8- नो पार्किंग पर वाहन खडे न करें।
9-नो एंट्री के समय प्रतिबंधित व भारी वाहन शहर में प्रवेश न हो करें।
*यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित घर पहुंचे, बुरहानपुर पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर*