बुरहानपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर बुरहानपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सहित जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वीर बालकों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतह सिंह के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के वीर बालकों ने अत्यंत कम आयु में ही धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने, वीर बालकों ने जो यातनाएं सही हैं, उन्हें याद करके ही सिहरन पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि सिख पंथ के हमारे गुरुओं तथा वीर बालकों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, उसे भूल पाना संभव नहीं है तथा देश उसे हमेशा याद रखेगा। इतने छोटे बच्चों ने भी अपने आपको देश और धर्म के लिए समर्पित कर दिया। उनसे प्रेरणा लेकर हम भी अपने देश और मातृभूमि के लिए काम करें, आज वीर बाल दिवस पर यह संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। श्रीमती चिटनिस ने कहा प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने 26 दिसंबर 2021 में वीर बाल दिवस की शुरूआत की थी तथा 26 दिसंबर को समर्पित किया। ताकि इस महान बलिदान की कहानी को याद रखा जा सके और कि आज के बच्चें प्रेरणा ले सके और इसे आने वाली पीढि़यों तक पहुंचाया जा सके। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि गुरू श्री गोबिंदसिंह जी का पूरा परिवार 21 दिसंबर से 27 दिसंबर इन्ही 7 दिनों में शहीद हो गया था। उन्होंने कहा कि ‘‘सवा लाख से एक लड़ाउं, चिडि़यन ते मैं बाज तुड़ाउं, तबै गोबिंदसिंह नाम कहांउ‘‘ गुरू श्री गोबिंदसिंह जी का अनमोल वचन है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी ने आज मंडल स्तर तक वीर बाल दिवस मनाकर और गुरु गोविंद सिंह जी के वीर बालकों की शहादत, उनके त्याग और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आज बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतह सिंह का शहीदी दिवस है। इन वीर बालकों को मुगल आक्रांताओं द्वारा दीवार में चुनवा दिया गया था। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मात्र 7 और 9 वर्ष की अल्पायु में वीर बालकों ने अपने देश, धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, वह अनुकरणीय है और उनके शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ देखी फिल्म
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ वीर बाल दिवस के अवसर पर बुरहानपुर के परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर गुरू श्री गोबिंदसिंह जी महाराज के 4 साहिबजादें वीर बालकों के शौर्य, पराक्रम पर आधारित फिल्म देखी।