Sunday, April 20, 2025
Homeमध्यप्रदेशबिम्ट्स स्पोर्टस् मीट-2024 का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

बिम्ट्स स्पोर्टस् मीट-2024 का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

बुरहानपुर। ग्राम झिरी स्थित ईस्वम एकेडमी ऑफ टेक्निकल एण्ड जनरल एज्युकेशन बुरहानपुर द्वारा संचालित महाविद्यालय प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस बुरहानपुर ‘बिम्ट्स स्पोर्टस् मीट-2024’ का समापन एक भव्य समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से हुआ।

संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, बौद्धिक, शारिरीक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 17 से 24 दिसंबर तक सप्ताह भर ‘‘बिम्ट्स स्पोर्टस् मीट-2024’’ का आयोजन किया गया। समापन समारोह की शुरुआत में विशिष्ट अतिथि सीएसपी बुरहानपुर गौरव पाटिल, निंबोला थाना प्रभारी राहुल कामले, संस्थान निदेशक अमित मिश्रा, अनिल जैन एवं पूर्व पार्षद रूद्रेश्वर एंडोले ने मॉ सरस्वती एवं प्रो.बृजमोहन मिश्रा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम में छात्रों की विविध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने वाली एक जीवंत परेड आयोजित की गई। जिसके बाद सांस्कृतिक प्रदर्शन हुआ जिसने हमारे क्षेत्र की समृद्ध विरासत को उजागर किया। खेल प्रतियोगिता के दौरान, छात्रों ने ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं, व्हालीबॉल, शतरंज, बेडमिंटन(पुरूष), खो-खो, क्रिकेट, लगौरी, कबड्डी, टॅग ऑफ वार सहित असाधारण एथलेटिक कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं को उत्साह, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से चिह्नित किया गया। पुरस्कार वितरण खंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट एथलीटों और टीमों को सम्मानित किया गया। क्रिकेट चौंपियनशिप ट्रॉफी नर्सिंग टीम को प्रदान की गई, जिसमें सोशल साईंस टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बेस्ट ऑलराउंडर सोशल साईंस टीम के पार्थ शुक्ला और मेन ऑफ सिरीज नर्सिंग टीम के अंकित पटेल को प्रदान किए गए।

समारोह को संबोधित करते हुए सीएसपी गौरव पाटिल ने युवाओं में अनुशासन और एकता को बढ़ावा देने में खेलों के महत्व पर जोर दिया। निंबोला थाना प्रभारी राहुल कामले ने प्रतिभागियों के समर्पण की सराहना की और उन्हें सभी प्रयासों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

निदेशक अमित मिश्रा एवं अनिल जैन ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और समग्र शिक्षा के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता दोहराई।

‘बिम्ट्स स्पोर्टस् मीट-2024’ के सफल आयोजन पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, शैलेन्द्र उपाध्याय, डॉ.टीना कापडि़या, हेमलाल सोलंकी, जयप्रकाश पाटील, अमोल काले, मुकेश चौहान मुकेश पाटील, श्वेता बिल्लारे एवं समस्त स्टॉफ ने प्रतियोगी समस्त विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की.।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments