Sunday, April 20, 2025
Homeमध्यप्रदेशबाबा साहब का अपमान ,राष्ट्र का अपमान, कांग्रेस ने निकाला सम्मान मार्च...

बाबा साहब का अपमान ,राष्ट्र का अपमान, कांग्रेस ने निकाला सम्मान मार्च  

बुरहानपुर। संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब अंबेडकर के किए गए अपमान के विरोध में गृहमंत्री के इस्तीफा और माफी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार आंदोलन रत है। आज संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के सम्मान में बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने मार्च निकाला। कांग्रेस पार्टी ने न्यामतपुरा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकालकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर देश के गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिंकू टाक क ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर तिरस्कार पूर्ण टिप्पणी कर उनका घोर अपमान किया है । डॉ बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान देश का अपमान है और इस तरह के कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी देश के प्रधानमंत्री से यह मांग करती है कि यदि आपके मन में बाबा साहब के प्रति जरा भी सम्मान की भावना है तो गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत उनके पद से बर्खास्त करें। कांग्रेस के प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा कि गांधी जी, नेहरु जी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास प्रारंभ किया है। केंद्र की भाजपा सरकार संसद के प्रति ना तो अपनी जवाबदेही का निर्वहन कर रही है और ना ही जनहित के मुद्दों पर चर्चा करना उसकी परंपरा रही है। गृहमंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगना चाहिए। संविधान को अपने माथे से लगाने वाले देश के प्रधानमंत्री को संविधान निर्माता के किए गए अपमान पर गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। सम्मान मार्च में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काजी पूर्व महासचिव अजय सिंह रघुवंशी प्रदेश सहसचिव इंद्रसेन देशमुख नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अकील औलिया निगम अध्यक्ष अनीता यादव उप नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट उबेद शेख अमर यादव अजय बालापुरकर अब्दुल्ला अंसारी पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा शाहिद बंदा मोहम्मद हफीज एहफाज मीर इनाम अंसारी उपसभापति फहीम हाशमी पार्षद आसिफ खान हामिद डायमंड जहीर अब्बास गुलाम मुस्तफा जावेद खान आरिफ खान मीना सुरवाड़े विनोद मोरे इसाक अली नोमान खान दिनेश शर्मा इकराम अंसारी कैलाश यावतकर हेमंत पाटील रामभाऊ लांडे प्रवीण टैंभूरने अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ इमरान खान मुकेश बुंगाल कैलाश आसरेकर पदम चौहान संजय चौकसे डॉ सुखवानी आशीष भगत निखिल खंडेलवाल सरिता भगत मीनाक्षी महाजन शैली कीर प्रमोद जैन प्रमोद अमोद्य शेख अफजलशेख आरिफ शहजाद नूर जमील चौहान फिरोज बेग तस्नीम मर्चेंट ,योगिता इंगले आदित्य वीर सिंह नज़ीर अंसारी देवेश्वर सिंह इमरान खान डा हुमेर काजी रियाजुल हक अंसारी दीपक जंगाले साजिद अंसारी मखदूम मियां शेख रहीम मोहम्मद उजेर समीर बागवान शेख रफीक असलम खान सहित कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल थे।उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने दी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments