बुरहानपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिह कनेश एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटील के मार्ग दर्शन में सुरेश महाले थाना प्रभारी थाना गणपतिनाका के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को दिनांक 14.11.2024 को सूचना मिली की अब्दुल शब्बीर पिता अब्दुल रऊफ आजाद वार्ड का ट्रांसपोर्ट नगर के पिछे अवैध मादक पदार्थ (मांजा) का विक्रय कर रहा है। सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी को सूचना से अवगत कराकर टीम के द्वारा घेराबंदी कर अब्दुल शब्बीर पिता अब्दुल रऊफ उम्र 44 साल निवासी खतीबजी की मस्जिद के पास वाली गली आजाद वार्ड को चेक करते हुए उसके कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 22000 रुपए का पाए जाने से विधिवत एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना गणपतिनाका पर अपराध क्रमांक 381/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिले में अवैध मादक पदार्थों के विक्रय करने वालो के विरुध्द निरंतर कार्यवाही जारी है।
गिरफतारी आरोपी का नाम:-
अब्दुल शब्चीर पिता अब्दुल रऊफ उम्र 44 साल निवासी स्वतीवजी की मस्जिद के पास वाली गली आजाद वार्ड
टीम की सराहीनीय भुमीका
निरीक्षक सुरेश महाले, उनि किशोर मोहनिया, सउनि सुरेन्द्र राजपुत, सउनि शेलेष पाल, सउनि चेतराम निकुम, प्र०आर० 306 देवेन्द्र पवार, प्र०आर० 492 आनंद श्रीवास, आर0 516 विनोद परिहार, आर० 175 राकेश कनासे, महिला आरक्षक 585 निधी साकल्ले, महिला आरक्षक दिपिका की सराहनीय भूमिका रही।