बुरहानपुर । प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर मानसिक स्वास्थ्य .नैदानिक प्रबंधन और सेवा ,गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु के लिए क्यों आवश्यक है ? *इस विषय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेश अनुसार जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मेटरनिटी विंग में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ ,स्त्री जिला चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग ऑफिसर्स का एकदिवसीय (25 ,25,2 बेंच) पीएमएच प्रशिक्षण दिनांक 8 एवं 9/11/24 होटल हाई राइस (गुरु सिख मॉल )शनवारा जिला बुरहानपुर में किया गया ! कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के आरएमओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर द्वारा प्रसव कालीन मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया गया ! इसके पश्चात प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ्य समस्या विषय पर मेटरनिटी विंग में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम सिंघाल (मास्टर ट्रेनर पीएमएच )के द्वारा मेटरनिटी विंग में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग ऑफिसर्स को गर्भवती माता का प्रसव पूर्व ,प्रसव के दौरान एवं प्रसव के बाद मानसिक स्वास्थ्य , प्रसवोत्तर मानसिक विकार (पोस्टपार्टम ब्लूजस, पोस्टपार्टम डिप्रैशन , पोस्टपार्टम साइकोसिस )के बारे में विस्तृत जानकारी एवं इसके प्रबंधन के बारे में बताया गया ! डॉ देवेंद्र झडानिया द्वारा मानसिक स्वास्थ्य महत्व एवं उपयोगिता ,मेटरनिटी विंग के लिए क्यो आवश्यक है ?मेटरनिटी विंग स्टाफ का पेरिनेटल मैटरनल मेंटल हेल्थ में क्या भूमिका है ? गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु पर मानसिक स्वास्थ्य -क्या प्रभाव होता है ?के बारे में बताया गया ! डॉक्टर राजेंद्र सिंघाल एमडी मेडिसिन (गेस्ट फैकेल्टी) आइकॉन हॉस्पिटल जिला बुरहानपुर द्वारा गर्भवती माता को मानसिक तनाव ,चिंता या अन्य प्रकार की मानसिक विकार होने पर दी जाने वाली मानसिक विकार से संबंधित औषधियां , एवं गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु पर होने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई ! साइको सोशल एजुकेशन एवं परिवार की जिम्मेदारी /सपोर्ट के बारे में बताया गया ! प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित शॉर्ट फिल्म के द्वारा (पेरिनेटल पीरियड में मानसिक विकार )बताई गई एवं प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पीएमएच विषय पर प्रि एवं पोस्ट टेस्ट भी दिया गया ! मानसिक स्वास्थ्य बीमारियों के बारे में ग्रुप डिस्कशन किया गया! पेरीनेटल पीरियड में गर्भवती माता के मानसिक विकार/ मानसिक अस्वस्थता की पहचान कर स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग, मनहित एप एवं टेली मानस ( 144 16 )24 घंटे उपलब्धि निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा (डेमो )के बारे में जानकारी दी गई! प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए!प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रसवकालीन अवधि में मातृ मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण का समर्थन करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बढ़ाना और कलंक /अंधविश्वास /भ्रांतियां को कम करना! माता के लिए भावनात्मक समर्थन प्रदान करना एवं मां और बच्चे के बीच के संबंध को मजबूत बनाना मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करना बच्चों के स्वास्थ्य शुरुआत को बढ़ावा देना एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मानसिक विकार से संबंधित लक्षण पहचान के लिए प्रशिक्षित करना ! मातृ मृत्यु दर, गर्भस्थ शिशु मृत्यु दर ,नवजात शिशु मृत्यु दर ,जन्मजात विकृतियों एवं गर्भावस्था में आत्महत्या के आंकड़ों को कम करना है! प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण के अवसर पर जिला चिकित्सालय से डॉक्टर आरएमओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर ,डॉक्टर रेहाना बोहरा स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर पूनम सिंघाल स्त्री रोग विशेषज्ञ (मास्टर ट्रेनर पीएमएच ),डॉक्टर राजेंद्र सिंघाल एमडी मेडिसिन (गेस्ट फैकल्टी ),डॉक्टर देवेंद्र झडानिया मनकक्ष प्रभारी (पीएमएच मास्टर ट्रेनर) ,डॉक्टर प्रतिभा बागरण प्रसूति विभाग चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर पुष्पेंद्र मेडिकल ऑफिसर ,डॉक्टर प्रज्जवल मेडिकल ऑफिसर ,श्रीमती सीमा डेविड मनकक्ष प्रभारी (मास्टर ट्रेनर पीएमएच),कुमारी भूमिका सोनी मेटरनिटी विंग (मास्टर ट्रेनर पीएम एच)नर्सिंग कोऑर्डिनेटर मैटरनिटी विंग ज्योति नागले एवं समस्त मेटरनिटी विंग स्टाफ शहरी क्षेत्र लालबाग ,आलमगंज एवं दौलतपुरा से नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे ।
स्त्री रोग विशेषज्ञ ,स्त्री जिला चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग ऑफिसर्स का एक दिवसीय पीएमएच प्रशिक्षण
स्त्री रोग विशेषज्ञ ,स्त्री जिला चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग ऑफिसर्स का एक दिवसीय पीएमएच प्रशिक्षण
बुरहानपुर । प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर मानसिक स्वास्थ्य .नैदानिक प्रबंधन और सेवा ,गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु के लिए क्यों आवश्यक है ? *इस विषय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेश अनुसार जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मेटरनिटी विंग में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ ,स्त्री जिला चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग ऑफिसर्स का एकदिवसीय (25 ,25,2 बेंच) पीएमएच प्रशिक्षण दिनांक 8 एवं 9/11/24 होटल हाई राइस (गुरु सिख मॉल )शनवारा जिला बुरहानपुर में किया गया ! कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के आरएमओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर द्वारा प्रसव कालीन मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया गया ! इसके पश्चात प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ्य समस्या विषय पर मेटरनिटी विंग में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम सिंघाल (मास्टर ट्रेनर पीएमएच )के द्वारा मेटरनिटी विंग में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग ऑफिसर्स को गर्भवती माता का प्रसव पूर्व ,प्रसव के दौरान एवं प्रसव के बाद मानसिक स्वास्थ्य , प्रसवोत्तर मानसिक विकार (पोस्टपार्टम ब्लूजस, पोस्टपार्टम डिप्रैशन , पोस्टपार्टम साइकोसिस )के बारे में विस्तृत जानकारी एवं इसके प्रबंधन के बारे में बताया गया ! डॉ देवेंद्र झडानिया द्वारा मानसिक स्वास्थ्य महत्व एवं उपयोगिता ,मेटरनिटी विंग के लिए क्यो आवश्यक है ?मेटरनिटी विंग स्टाफ का पेरिनेटल मैटरनल मेंटल हेल्थ में क्या भूमिका है ? गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु पर मानसिक स्वास्थ्य -क्या प्रभाव होता है ?के बारे में बताया गया ! डॉक्टर राजेंद्र सिंघाल एमडी मेडिसिन (गेस्ट फैकेल्टी) आइकॉन हॉस्पिटल जिला बुरहानपुर द्वारा गर्भवती माता को मानसिक तनाव ,चिंता या अन्य प्रकार की मानसिक विकार होने पर दी जाने वाली मानसिक विकार से संबंधित औषधियां , एवं गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु पर होने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई ! साइको सोशल एजुकेशन एवं परिवार की जिम्मेदारी /सपोर्ट के बारे में बताया गया ! प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित शॉर्ट फिल्म के द्वारा (पेरिनेटल पीरियड में मानसिक विकार )बताई गई एवं प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पीएमएच विषय पर प्रि एवं पोस्ट टेस्ट भी दिया गया ! मानसिक स्वास्थ्य बीमारियों के बारे में ग्रुप डिस्कशन किया गया! पेरीनेटल पीरियड में गर्भवती माता के मानसिक विकार/ मानसिक अस्वस्थता की पहचान कर स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग, मनहित एप एवं टेली मानस ( 144 16 )24 घंटे उपलब्धि निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा (डेमो )के बारे में जानकारी दी गई! प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए!प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रसवकालीन अवधि में मातृ मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण का समर्थन करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बढ़ाना और कलंक /अंधविश्वास /भ्रांतियां को कम करना! माता के लिए भावनात्मक समर्थन प्रदान करना एवं मां और बच्चे के बीच के संबंध को मजबूत बनाना मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करना बच्चों के स्वास्थ्य शुरुआत को बढ़ावा देना एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मानसिक विकार से संबंधित लक्षण पहचान के लिए प्रशिक्षित करना ! मातृ मृत्यु दर, गर्भस्थ शिशु मृत्यु दर ,नवजात शिशु मृत्यु दर ,जन्मजात विकृतियों एवं गर्भावस्था में आत्महत्या के आंकड़ों को कम करना है! प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण के अवसर पर जिला चिकित्सालय से डॉक्टर आरएमओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर ,डॉक्टर रेहाना बोहरा स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर पूनम सिंघाल स्त्री रोग विशेषज्ञ (मास्टर ट्रेनर पीएमएच ),डॉक्टर राजेंद्र सिंघाल एमडी मेडिसिन (गेस्ट फैकल्टी ),डॉक्टर देवेंद्र झडानिया मनकक्ष प्रभारी (पीएमएच मास्टर ट्रेनर) ,डॉक्टर प्रतिभा बागरण प्रसूति विभाग चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर पुष्पेंद्र मेडिकल ऑफिसर ,डॉक्टर प्रज्जवल मेडिकल ऑफिसर ,श्रीमती सीमा डेविड मनकक्ष प्रभारी (मास्टर ट्रेनर पीएमएच),कुमारी भूमिका सोनी मेटरनिटी विंग (मास्टर ट्रेनर पीएम एच)नर्सिंग कोऑर्डिनेटर मैटरनिटी विंग ज्योति नागले एवं समस्त मेटरनिटी विंग स्टाफ शहरी क्षेत्र लालबाग ,आलमगंज एवं दौलतपुरा से नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे ।