1.6 C
New York
Friday, January 10, 2025

Buy now

spot_img

नेपानगर में हुई डकैती की 4 आरोपी गिरफ्तार, पारदी गैंग ने कि थी वारदात

बुरहानपुर। नेपानगर थाने में 3 नवंबर की रात्रि में  रोनक जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन निवासी वृन्दावन कॉलोनी के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा किया।

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने  बताया करीबन 03/00 बजे 10-11 अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर सोने का हाथ का ब्रेसलेट, अंगुठी, मंगलसुत्र, कंगन एवं ड्राज से नगदी एक लाख छ हजार रूपये लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नेपानगर पर अपराध कं. 685/2024 धारा 310 (2) 303 (2) बीएनएस में पंजीबद्ध किया गया

 

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, अति पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीओपी महोदय नेपानगर, सीएसपी महोदय ने मामले को गम्भीरता से लेकर अति० पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में बुरहानपुर के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियो की टीम तैयार कर शहर के समस्त सीसीटीवी कैमरे फुटेजो खंगाला गया। फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की पहचान की गई सीसीटीवी फुटेज नेपानगर से बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन तक करीब 500 सीसीटीवी कैमरे चैक किये

 

आरोपीगण बुरहानपुर तरफ मोटरसाइकिलों से जाते दिखाई दे रहे है जो नेपानगर से बुरहानपुर तक के सारे रास्तों की सर्चिग की गई जो ग्राम बसाड रोड पर मुजोंबा मंदिर के पास घटना में चोरी गई एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 12 एमजी 1325 टीवीएस स्पोर्ट लावारिश हालत में मिली जिसे दिनांक 05-11-24 को बरामद की गई। बाद रखाना होकर सीसीटीवी के आधार पर रेल्वे स्टेशन के बाहर गलियों में चोरी गई अन्य मोटर सायकल की तलाश करने पर घटना में चोरी गई अन्य (01) अपाचे मोटर सायकल एमपी 68 जेडसी 7377 लाल रंग की, (02) एमपी 48 एमएच 1846 बजाज डिस्कवर, (03) एमपी 68 एमए 0208 सुपर स्पलैंडर को बरामद किया गया।

फुटेज के आधार पर  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित कर विदिशा एवं रायसेन भेजा गया। टीम द्वारा थाना सांची के ग्राम गुलगांव से लगे जंगलों में दबिश दी गई, दबिश के दौरान सभी संदेही झुंड में थे जो पुलिस को देखते ही जंगलों में फरार हो गये जिनका पिछा करने पर संदिग्धों द्वारा पत्थरों से हमला करने का प्रयास भी किया परंतु पुलिस टीम द्वारा हार न मानते हुये सुझ बुझ से डकैती करने वाले संदिग्ध (01) अजय उर्फ बोलकी पिता प्यारेलाल मोंगिया (2) सुजीत पिता सुभाष पारधी दोनों निवासी गुलगांव थाना सांची जिला रायसेन और (03) कांजरिया पिता मंगला पारधी (04)-कालु पिता राजु निवासी ग्राम जामनी टोला सोहागपुर जिला नर्मदापुरम को ग्राम गुलगांव के पास के जंगल से बामुश्किल नदी नाले पार कर पकड़ा गया एवं पूछताछ हेतु बुरहानपुर लाया गया।

 

अपराध में दौराने पूछताछ करने पर आरोपी अजय उर्फ बोलकीया पिता प्यारेलाल मोंगिया उम 40 वर्ष निवासी ज्ञानपुरा खेडा ग्राम गुलगांव ने बताया कि वह और उसके साथी अनिल पिता सपेरा, सचिन उर्फ बब्लू पिता सन्नूलाल पादधी, सोनी पिता खब्बा मौगिया, इस वर्ष नव रात्रि एवं दशहरे के मेले में प्लास्टिक के गुलस्ते एवं फुग्गे बेचने का धंधा करने नेपानगर और बुरहानपुर आये थे। साथी सचिन, अनिल व सोनी ने इसे बताया था कि इन्होंने नेपानगर में एक बिल्डिंग मटेरियल का व्यापारी जिसका बड़ा घर है जहां से 2-3 करोड नगदी मिल सकते है। उसके बाद यह लोग नवरात्रि एवं दशहरे का मेला करके अपने गांव गुलगांव त्यौहार मनाने चले गये। फिर इनके द्वारा गांव में रहकर प्लानिंग बनाई की दीवाली के बाद नेपानगर चलते है।

 

दिनांक 02-11-2024 को सभी लोग दोपहर में ट्रेन से नेपानगर आये, शराब की दुकान पर शराब पी और रात होने का इंतजार करते रहे, सभी आरोपी पैदल-पैदल रानी दुर्गावती चौराहे पर गये और झाडियों में सभी छुप गये रात्रि 01:00 बजे से 02:00 बजे के बीच पीछे की गलियों में रखी 05 मोटर सायकले चोरी की ताकि हम घटना को अजाम देकर भाग सके, फिर 03:30 बजे करीबन सभी लोग बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में पहले पिछे के रास्ते से घुसे परन्तु उपर नहीं जा पाये नाकाम होने पर फिर आगे के रास्ते से घुसे, चौकीदार को इनके ‌द्वारा पकडकर मारपीट कर चुप-थाप बैठा दिया और तीन आदमी उसे पकड कर बैठ गये ताकि वह चिल्ला चोट न कर सके, उसके बाद 10 लोग मकान में सीढीयों से लाठी डंडे एवं हथोडी, गुलेल लेकर उपर चढ कर जोर जोर से दरवाजा ठोका नहीं खोलने पर गाली गलौच की कुछ देर बाद जैसे दरवाजा खोला सभी लोग अंदर घुस गये और अंदर मौजूद आदमी औरत से सोने के ज्वेर की छीना झपटी की, नहीं देने पर दोनों के साथ मारपीट की गई एवं आदमी के गले से चैन, हाथ से ब्रेसलेट छीन ली एवं महिला के गले से मंगलसूत्र, अंगूठी, हाथ में पहना सोने का कडा छीन लिया, बाजू में बने ड्राज से नगदी करीब 1 लाख रूपये निकाल लिये। फरियादी द्वारा ज्यादा चिल्ला चोट करने पर में सभी भागकर दुर्गावती चौराहे तरफ चुराई हुई 05 मोटर सायकलों के पास गये और स्टार्ट कर के सभी मोटर सायकलों से बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन रवाना हो गये।

 

रास्ते में चलते-चलते सभी लोगों ने कपडे बदल लिये। जाते समय इनकी एक मोटर सायकल का पेट्रोल खत्म होने से रोड किनारे मंदिर के पास फेंक दी और अन्य चार मोटर सायकल से रेल्वे स्टेशन पहुंचे और वहां बाहर गलियों में मोटर सायकिले खड़ी कर सुबह 5:30 बजे रेल्वे स्टेशन पहुंचे, सुबह 06:15 बजे दानापुर एक्सप्रेस आने पर खंडवा की टिकट लेकर रवाना हो गये।

 

सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी (01) अजय उर्फ बोलकी पिता प्यारेलाल मोंगिया (2) सुजीत पिता सुभाष पारधी दोनों निवासी गुलगांव थाना सांची जिला रायसेन और (03) कांजरिया पिता मंगला पारधी (04)-कालु पिता राजु निवासी ग्राम जामनी टोला सोहागपुर जिला नर्मदापुरम से घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कराई गई एवं उक्त 04 आरोपियों से पूछताछ के दौरान घटना में चोरी गया मशरूका सोने के जेवर एवं नगदी साथी सचिन एवं अनिल के पास होना बताया, सचिन एवं अनिल के द्वारा खर्चे हेतु उक्त 04 आरोपियों को 5000-5000 हजार रूपये नगद देना बताया एवं घटना के समय आरोपी अजय उर्फ बोलकीया ‌द्वारा फरियादी की पत्नी से छीना हुआ मंगलसूत्र का एक हिस्सा उसके पास होने पर बरामद किया गया। दौरान घटना दिनांक एवं सीसीटीव्ही फुटेज दिखाकर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कराई, जिनके द्वारा 01- अनिल पिता सपेरा, 02-सचिन उर्फ बब्लू पिता सन्नूलाल पादधी, 03- गनी पिता चंगीराम पारधी, 04- धौतरिया पिता कैलाश पारधी, 05 गंगाराम पिता बाबु पारधी, 06-सोनी पिता खब्बा माँगिया, 07 लडिया उर्फ लड्डू गोपाल पिता माझ्या पारधी, 08-समीर पिता अमित पारधी माँगिया 09 प्रभात पिता नेरसिंग, 10- अजय उर्फ बोलकी पिता प्यारेलाल मोंगिया, 11- सुजीत पिता सुभाष पारधी सभी निवासी गुलगांव थाना सांची जिला रायसेन, 12- कांजरिया पिता मंगला पारधी, 13 कालु पिता राजु निवासी ग्राम जामनी टोला सोहागपुर जिला नर्मदापुरम के रूप में पहचान की गई।

 

इसके पूर्व आरोपी अजय ऊर्फ बोलकी और अनिल पारधी के द्वारा अन्य साथियों के साथ जिला अशोक नगर में घटना घटित की थी. जिस पर अपराध क्रमांक 612/2015 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 307,399,402 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया। इसके पूर्व आरोपी व इसके अन्य साथियों के द्वारा नोयडा में भी घटना की थी, जिसमें आरोपी एवं उसके साथी करीब 09 माह तक जेल में बंद रहे।

 

जप्ती कार्यवाही-

 

01- अब तक की कार्यवाही में चार आरोपियों की गिरफ्तार में कुल मशरूका नगदी 13000 रूपये एवं सोने के मंगलसुत्र का एक हिस्सा कीमती 50000 रुपये एवं चोरी गई 04 मोटर सायकल (01) अपाचे मोटर सायकल एमपी 68 जेडसी 7377 लाल रंग की कीमती 160000, (02) एमपी 48 एमएच 1846 बजाज डिसक्वर कीमती 100000 रूपये (03)-एमपी 68 एमए 0208 सुपर स्पलेंडर कीमती 85000 रुपये (04) एमपी 12 एमजी 1325 टीवीएस स्पोर्ट कीमती 70000 रूपये कुल मशरुका 478000 रुपये का बरामद किया गया ।

 

महत्वपूर्ण भूमिका-

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर निर्भयसिंह अलावा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटील, थाना प्रभारी लालबाग अमित जादौन, थाना प्रभारी निम्बोला राहुल कामले, निरी० जानु जायसवाल थाना प्रभारी नेपानगर, उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, उनि मनीष पटेल चौकी प्रभारी नावरा, चौकी प्रभारी धुलकोट कमल मोरे, उनि रामेश्वर बाकोरिया, प्र.आर. 315 अमर पवार, प्र.आर. 435 सुखलाल डावर, प्र.आर. 438 गुरुदीप पटेल, प्र.आर. विक्रम, प्र.आर. भरत देशमुख, प्र.आर. सिकदार देवडा, आर. 346 गजेन्द्र, आर. 22 लालसिंग, आर. 22 सचिन, आर. 160 जितेन्द्र, आर. 536 सदाशिव, आर. 487 दुर्गेश सोने, महिला आरक्षक मीनाक्षी, प्रआर ईमरान खान, प्रआर 97 सचिन मिश्रा, आर. रंजीत धाकड थाना सलामतपुर, आर० गगन शर्मा थाना सांची, सायबर सेल टीम बुरहानपुर आर 556 दुर्गेश पटेल, आर 169 शक्तिसिंह, आर 513 ललित, आर 548 सत्यपाल।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

नेपानगर में हुई डकैती की 4 आरोपी गिरफ्तार, पारदी गैंग ने कि थी वारदात

बुरहानपुर। नेपानगर थाने में 3 नवंबर की रात्रि में  रोनक जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन निवासी वृन्दावन कॉलोनी के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा किया।

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने  बताया करीबन 03/00 बजे 10-11 अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर सोने का हाथ का ब्रेसलेट, अंगुठी, मंगलसुत्र, कंगन एवं ड्राज से नगदी एक लाख छ हजार रूपये लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नेपानगर पर अपराध कं. 685/2024 धारा 310 (2) 303 (2) बीएनएस में पंजीबद्ध किया गया

 

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, अति पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीओपी महोदय नेपानगर, सीएसपी महोदय ने मामले को गम्भीरता से लेकर अति० पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में बुरहानपुर के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियो की टीम तैयार कर शहर के समस्त सीसीटीवी कैमरे फुटेजो खंगाला गया। फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की पहचान की गई सीसीटीवी फुटेज नेपानगर से बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन तक करीब 500 सीसीटीवी कैमरे चैक किये

 

आरोपीगण बुरहानपुर तरफ मोटरसाइकिलों से जाते दिखाई दे रहे है जो नेपानगर से बुरहानपुर तक के सारे रास्तों की सर्चिग की गई जो ग्राम बसाड रोड पर मुजोंबा मंदिर के पास घटना में चोरी गई एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 12 एमजी 1325 टीवीएस स्पोर्ट लावारिश हालत में मिली जिसे दिनांक 05-11-24 को बरामद की गई। बाद रखाना होकर सीसीटीवी के आधार पर रेल्वे स्टेशन के बाहर गलियों में चोरी गई अन्य मोटर सायकल की तलाश करने पर घटना में चोरी गई अन्य (01) अपाचे मोटर सायकल एमपी 68 जेडसी 7377 लाल रंग की, (02) एमपी 48 एमएच 1846 बजाज डिस्कवर, (03) एमपी 68 एमए 0208 सुपर स्पलैंडर को बरामद किया गया।

फुटेज के आधार पर  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित कर विदिशा एवं रायसेन भेजा गया। टीम द्वारा थाना सांची के ग्राम गुलगांव से लगे जंगलों में दबिश दी गई, दबिश के दौरान सभी संदेही झुंड में थे जो पुलिस को देखते ही जंगलों में फरार हो गये जिनका पिछा करने पर संदिग्धों द्वारा पत्थरों से हमला करने का प्रयास भी किया परंतु पुलिस टीम द्वारा हार न मानते हुये सुझ बुझ से डकैती करने वाले संदिग्ध (01) अजय उर्फ बोलकी पिता प्यारेलाल मोंगिया (2) सुजीत पिता सुभाष पारधी दोनों निवासी गुलगांव थाना सांची जिला रायसेन और (03) कांजरिया पिता मंगला पारधी (04)-कालु पिता राजु निवासी ग्राम जामनी टोला सोहागपुर जिला नर्मदापुरम को ग्राम गुलगांव के पास के जंगल से बामुश्किल नदी नाले पार कर पकड़ा गया एवं पूछताछ हेतु बुरहानपुर लाया गया।

 

अपराध में दौराने पूछताछ करने पर आरोपी अजय उर्फ बोलकीया पिता प्यारेलाल मोंगिया उम 40 वर्ष निवासी ज्ञानपुरा खेडा ग्राम गुलगांव ने बताया कि वह और उसके साथी अनिल पिता सपेरा, सचिन उर्फ बब्लू पिता सन्नूलाल पादधी, सोनी पिता खब्बा मौगिया, इस वर्ष नव रात्रि एवं दशहरे के मेले में प्लास्टिक के गुलस्ते एवं फुग्गे बेचने का धंधा करने नेपानगर और बुरहानपुर आये थे। साथी सचिन, अनिल व सोनी ने इसे बताया था कि इन्होंने नेपानगर में एक बिल्डिंग मटेरियल का व्यापारी जिसका बड़ा घर है जहां से 2-3 करोड नगदी मिल सकते है। उसके बाद यह लोग नवरात्रि एवं दशहरे का मेला करके अपने गांव गुलगांव त्यौहार मनाने चले गये। फिर इनके द्वारा गांव में रहकर प्लानिंग बनाई की दीवाली के बाद नेपानगर चलते है।

 

दिनांक 02-11-2024 को सभी लोग दोपहर में ट्रेन से नेपानगर आये, शराब की दुकान पर शराब पी और रात होने का इंतजार करते रहे, सभी आरोपी पैदल-पैदल रानी दुर्गावती चौराहे पर गये और झाडियों में सभी छुप गये रात्रि 01:00 बजे से 02:00 बजे के बीच पीछे की गलियों में रखी 05 मोटर सायकले चोरी की ताकि हम घटना को अजाम देकर भाग सके, फिर 03:30 बजे करीबन सभी लोग बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में पहले पिछे के रास्ते से घुसे परन्तु उपर नहीं जा पाये नाकाम होने पर फिर आगे के रास्ते से घुसे, चौकीदार को इनके ‌द्वारा पकडकर मारपीट कर चुप-थाप बैठा दिया और तीन आदमी उसे पकड कर बैठ गये ताकि वह चिल्ला चोट न कर सके, उसके बाद 10 लोग मकान में सीढीयों से लाठी डंडे एवं हथोडी, गुलेल लेकर उपर चढ कर जोर जोर से दरवाजा ठोका नहीं खोलने पर गाली गलौच की कुछ देर बाद जैसे दरवाजा खोला सभी लोग अंदर घुस गये और अंदर मौजूद आदमी औरत से सोने के ज्वेर की छीना झपटी की, नहीं देने पर दोनों के साथ मारपीट की गई एवं आदमी के गले से चैन, हाथ से ब्रेसलेट छीन ली एवं महिला के गले से मंगलसूत्र, अंगूठी, हाथ में पहना सोने का कडा छीन लिया, बाजू में बने ड्राज से नगदी करीब 1 लाख रूपये निकाल लिये। फरियादी द्वारा ज्यादा चिल्ला चोट करने पर में सभी भागकर दुर्गावती चौराहे तरफ चुराई हुई 05 मोटर सायकलों के पास गये और स्टार्ट कर के सभी मोटर सायकलों से बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन रवाना हो गये।

 

रास्ते में चलते-चलते सभी लोगों ने कपडे बदल लिये। जाते समय इनकी एक मोटर सायकल का पेट्रोल खत्म होने से रोड किनारे मंदिर के पास फेंक दी और अन्य चार मोटर सायकल से रेल्वे स्टेशन पहुंचे और वहां बाहर गलियों में मोटर सायकिले खड़ी कर सुबह 5:30 बजे रेल्वे स्टेशन पहुंचे, सुबह 06:15 बजे दानापुर एक्सप्रेस आने पर खंडवा की टिकट लेकर रवाना हो गये।

 

सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी (01) अजय उर्फ बोलकी पिता प्यारेलाल मोंगिया (2) सुजीत पिता सुभाष पारधी दोनों निवासी गुलगांव थाना सांची जिला रायसेन और (03) कांजरिया पिता मंगला पारधी (04)-कालु पिता राजु निवासी ग्राम जामनी टोला सोहागपुर जिला नर्मदापुरम से घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कराई गई एवं उक्त 04 आरोपियों से पूछताछ के दौरान घटना में चोरी गया मशरूका सोने के जेवर एवं नगदी साथी सचिन एवं अनिल के पास होना बताया, सचिन एवं अनिल के द्वारा खर्चे हेतु उक्त 04 आरोपियों को 5000-5000 हजार रूपये नगद देना बताया एवं घटना के समय आरोपी अजय उर्फ बोलकीया ‌द्वारा फरियादी की पत्नी से छीना हुआ मंगलसूत्र का एक हिस्सा उसके पास होने पर बरामद किया गया। दौरान घटना दिनांक एवं सीसीटीव्ही फुटेज दिखाकर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कराई, जिनके द्वारा 01- अनिल पिता सपेरा, 02-सचिन उर्फ बब्लू पिता सन्नूलाल पादधी, 03- गनी पिता चंगीराम पारधी, 04- धौतरिया पिता कैलाश पारधी, 05 गंगाराम पिता बाबु पारधी, 06-सोनी पिता खब्बा माँगिया, 07 लडिया उर्फ लड्डू गोपाल पिता माझ्या पारधी, 08-समीर पिता अमित पारधी माँगिया 09 प्रभात पिता नेरसिंग, 10- अजय उर्फ बोलकी पिता प्यारेलाल मोंगिया, 11- सुजीत पिता सुभाष पारधी सभी निवासी गुलगांव थाना सांची जिला रायसेन, 12- कांजरिया पिता मंगला पारधी, 13 कालु पिता राजु निवासी ग्राम जामनी टोला सोहागपुर जिला नर्मदापुरम के रूप में पहचान की गई।

 

इसके पूर्व आरोपी अजय ऊर्फ बोलकी और अनिल पारधी के द्वारा अन्य साथियों के साथ जिला अशोक नगर में घटना घटित की थी. जिस पर अपराध क्रमांक 612/2015 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 307,399,402 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया। इसके पूर्व आरोपी व इसके अन्य साथियों के द्वारा नोयडा में भी घटना की थी, जिसमें आरोपी एवं उसके साथी करीब 09 माह तक जेल में बंद रहे।

 

जप्ती कार्यवाही-

 

01- अब तक की कार्यवाही में चार आरोपियों की गिरफ्तार में कुल मशरूका नगदी 13000 रूपये एवं सोने के मंगलसुत्र का एक हिस्सा कीमती 50000 रुपये एवं चोरी गई 04 मोटर सायकल (01) अपाचे मोटर सायकल एमपी 68 जेडसी 7377 लाल रंग की कीमती 160000, (02) एमपी 48 एमएच 1846 बजाज डिसक्वर कीमती 100000 रूपये (03)-एमपी 68 एमए 0208 सुपर स्पलेंडर कीमती 85000 रुपये (04) एमपी 12 एमजी 1325 टीवीएस स्पोर्ट कीमती 70000 रूपये कुल मशरुका 478000 रुपये का बरामद किया गया ।

 

महत्वपूर्ण भूमिका-

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर निर्भयसिंह अलावा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटील, थाना प्रभारी लालबाग अमित जादौन, थाना प्रभारी निम्बोला राहुल कामले, निरी० जानु जायसवाल थाना प्रभारी नेपानगर, उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, उनि मनीष पटेल चौकी प्रभारी नावरा, चौकी प्रभारी धुलकोट कमल मोरे, उनि रामेश्वर बाकोरिया, प्र.आर. 315 अमर पवार, प्र.आर. 435 सुखलाल डावर, प्र.आर. 438 गुरुदीप पटेल, प्र.आर. विक्रम, प्र.आर. भरत देशमुख, प्र.आर. सिकदार देवडा, आर. 346 गजेन्द्र, आर. 22 लालसिंग, आर. 22 सचिन, आर. 160 जितेन्द्र, आर. 536 सदाशिव, आर. 487 दुर्गेश सोने, महिला आरक्षक मीनाक्षी, प्रआर ईमरान खान, प्रआर 97 सचिन मिश्रा, आर. रंजीत धाकड थाना सलामतपुर, आर० गगन शर्मा थाना सांची, सायबर सेल टीम बुरहानपुर आर 556 दुर्गेश पटेल, आर 169 शक्तिसिंह, आर 513 ललित, आर 548 सत्यपाल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles