बुरहानपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत जिले में 8 दिसम्बर, 2024 को सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम रेणुका माता मंदिर रोड कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में आयोजित रहेगा। वहीं सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन खण्डवा रोड कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में होगा।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने नगरीय एवं ग्रामीण निकाय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। जिससे कि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया जा सकें।