Monday, April 21, 2025
Homeमध्यप्रदेशउर्दू पत्रकारिता से जुड़े डॉ मेहताब आलम, इकबाल अंसारी, अकील ए...

उर्दू पत्रकारिता से जुड़े डॉ मेहताब आलम, इकबाल अंसारी, अकील ए आज़ाद शहीद मौलवी मोहम्मद बाकीर अवार्ड से सम्मानित

बुरहानपुर।  कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार शाम एक शाम रिंकू टॉक के नाम ऑल इंडिया मुशायरे में अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की मंशा पर उर्दू पत्रकारिता से जुड़े तीन उर्दू पत्रकारों डॉ मेहताब आलम भोपाल इकबाल अंसारी एवं अकील ए आज़ाद बुरहानपुर को 1857 में बर्तानवी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाने वाले दिल्ली के पहले उर्दू अखबार के पत्रकार शहीद मौलवी मोहम्मद बाकीर के नाम से देकर इस अवार्ड की शुरुआत की गई जिसका स्थानीय तौर पर पूरा श्रेय अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता डॉ. फरीद काजी और डा. इमरान खान को जाता है इस ऑल इंडिया मुशायरा में रिवायत के मुताबिक देश के नामवर शायर हाशिम फिरोजाबादी डॉ अंजुम बाराबंकी डॉ. मेहताब आलम अल्ताफ जिया वाहिद अंसारी सुफियान काजी सबिया असर और सरीता सरोज के साथ स्थानीय शायरों में नईम अख्तर खादमी शऊर आशना जमील अजगर ताहिर नक्काश ताज मोहम्मद ताज के साथ ही कर्नाटक के साकिब जुनैदी रियासत अली ने मुशायरा में अपने कलाम पेश कर खूबदाद हासिल कीमुशायरा की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हमीद काजी के द्वारा की गई तथा अन्य विशेष अतिथियों में सलीम कॉटनवाला आरिफ भाई मैकेनिक के साथ ही पार्षद एहफाज मुज्जुमीर शाहिद बंदा व अन्य पार्षद गण भी मौजूद थे इस अवसर पर जहां अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से अवार्ड देकर उनका सम्मान किया गया वहीं राजपुरा वार्ड के पार्षद मुज्जुमीर की और से अकील ए आज़ाद को शॉल उड़ाकर भी सम्मान किया गया लंबे समय के बाद बुरहानपुर में यह मुशायरा आयोजित हुआ जहां श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments