बुरहानपुर . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए *मनहित से जनहित तक मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मनकक्ष विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह के रूप में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र सुक्ता खुर्द में जांच, उपचार एवं निदान का कार्य किया गया! कुल 23 रोगियों का शारीरिक, मानसिक परीक्षण किया गया एवं लंबी बीमारियों को लेकर होने वाले तनाव तथा गर्भवती माता को प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ के कल्याण हेतु मार्गदर्शन देते हुए, बैनर एवं पंपलेट बांटे गए! आभा आईडी कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता एवं मानसिक समस्याओं के लिए मनहीत एप एवं टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम 144 16 के बारे में जानकारी दी गई ! आयोजन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में जागरूकता लाते हुए ,मनहित से जनहित तक मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन के साथ जागरूकता का संदेश ,जन-जन तक पहुंचना है,! जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग बुरहानपुर के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, ग्रामीण क्षेत्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुक्ता खुर्द सीएचओ डॉक्टर शीतल चंद्रवंशी, श्रीमती कीर्ति मालवीय एएनएम , श्रीमती पार्वती सुपरवाइजर धूलकोट, श्रीमती कड़वी निगाले आशा कार्यकर्ता, श्रीमती कमला अलावे आशा कार्यकर्ता, श्रीमती ममता बारेला आशा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में गर्भवती माता, सामान्य बीमारी से ग्रस्त मरिज एवं उनके परिजन उपस्थितरहे!
23 रोगियों का किया शारीरिक, मानसिक परीक्षण
बुरहानपुर . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए *मनहित से जनहित तक मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मनकक्ष विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह के रूप में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र सुक्ता खुर्द में जांच, उपचार एवं निदान का कार्य किया गया! कुल 23 रोगियों का शारीरिक, मानसिक परीक्षण किया गया एवं लंबी बीमारियों को लेकर होने वाले तनाव तथा गर्भवती माता को प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ के कल्याण हेतु मार्गदर्शन देते हुए, बैनर एवं पंपलेट बांटे गए! आभा आईडी कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता एवं मानसिक समस्याओं के लिए मनहीत एप एवं टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम 144 16 के बारे में जानकारी दी गई ! आयोजन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में जागरूकता लाते हुए ,मनहित से जनहित तक मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन के साथ जागरूकता का संदेश ,जन-जन तक पहुंचना है,! जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग बुरहानपुर के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, ग्रामीण क्षेत्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुक्ता खुर्द सीएचओ डॉक्टर शीतल चंद्रवंशी, श्रीमती कीर्ति मालवीय एएनएम , श्रीमती पार्वती सुपरवाइजर धूलकोट, श्रीमती कड़वी निगाले आशा कार्यकर्ता, श्रीमती कमला अलावे आशा कार्यकर्ता, श्रीमती ममता बारेला आशा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में गर्भवती माता, सामान्य बीमारी से ग्रस्त मरिज एवं उनके परिजन उपस्थितरहे!