नेपानगर की नेपा लिमिटेड की 77वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 26 अक्टूबर, 2024 को कंपनी के केंद्रीय सभागार में हुआ। कंपनी सचिव निधि मिश्रा ने एजेंडा प्रस्तुत किया, और बैठक की अध्यक्षता सीएमडी राकेश कुमार चोखानी ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में चोखानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने उत्पादन में संतोषजनक प्रगति की है और चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया। उन्होंने बताया कि नेपा लिमिटेड ने लेखन और प्रिंटिंग पेपर जैसे नए उत्पादों को जोड़ा है, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। पर्यावरण संरक्षण के तहत कंपनी ने रिसाइकल तकनीक को अपनाया है, जिससे प्रदूषण में कमी आई है। नेपा लिमिटेड समाज सेवा के तहत स्वच्छ भारत अभियान और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों पर भी कार्यरत है। इस अवसर पर कई निदेशक और अधिकारी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि शामिल थे, उपस्थित रहे।