Education Newsबुरहानपुर, 27 अक्टूबर 2024 – बुरहानपुर स्थित जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के सिविल एवं मैकेनिकल ब्रांच के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को औद्योगिक भ्रमण के तहत रईपुरा साइट का दौरा किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी अनुभव प्रदान करना था। भ्रमण के दौरान स्टेट क्वॉलिटी मॉनीटर डॉ. ए.सी. शुक्ला, इंजीनियर सूरज सिसोदिया और असिस्टेंट मैनेजर पीएमजीएसवाय, सब इंजीनियर ने विद्यार्थियों को ब्रिज निर्माण की तकनीकी जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने ब्रिज के ढांचे, निर्माण प्रक्रिया, गुणवत्ता मानकों, और संरचना की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक चरण का गहन अध्ययन कराया। इससे विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम में सीखी गई तकनीकी सिद्धांतों को वास्तविक निर्माण स्थल पर देखने और समझने का अवसर मिला।
इस भ्रमण में सिविल विभागाध्यक्ष श्री राहिल मलिक के साथ डॉ. मनीष सक्सेना, श्री भूषण साकलकर, श्री अल्पित सोनी, और श्री अनिल मिटकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। संस्था प्राचार्य डॉ. दीपक शाह और संस्था टीपीओ श्री विकास जाधव का भी इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक दौरे में ब्रिज निर्माण की तकनीकों को करीब से देखने और समझने का अनुभव प्राप्त किया। इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों को न केवल व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है, बल्कि उनके करियर में तकनीकी समझ और अनुभव की नींव भी मजबूत होती है।