बुरहानपुर, 27अक्टूबर 2024 – बुरहानपुर में आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के तहत कलेक्टर समेत अधिकारियों ने गेती, फावड़ा, दराता, और घमेला लेकर परिसर की सघन सफाई की।
श्रमदान में कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस. देवके, और डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट श्रीमती मीनाक्षी चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने भी योगदान दिया। इस दौरान घास और कचरा हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ और सुंदर कार्यालय परिसर बनाना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।