Mp Breaking News भोपाल में पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय और विभिन्न क्षेत्रों के सांसदों के साथ शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खंडवा संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा-बुरहानपुर क्षेत्र में ट्रेन कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कई मांगें रखीं। इस दौरान महाप्रबंधक और अन्य विभागीय अधिकारियों ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कई विषयों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पूर्व रेल समिति सदस्य मनोज सोनी के अनुसार, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने क्षेत्रीय जरूरतों को लेकर इस बैठक में कई अहम मुद्दे उठाए। इनमें खंडवा से बीड़ के बीच चलने वाली शटल को मेमू रैक में बदलने की मांग की गई ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय ने इस पर कहा कि मेमू रैक की उपलब्धता के लिए भुसावल मंडल से मेंटेनेंस की अनुमति के प्रयास किए जाएंगे।
हरदा-खंडवा के बीच समय अंतराल में ट्रेन सुविधा की मांग
सांसद पाटिल ने हरदा से खंडवा के बीच अपर्याप्त ट्रेन सेवा के मुद्दे को भी बैठक में उठाया। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे के बीच हरदा से खंडवा आने वाले अप-डाउनर्स को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करते हुए, उन्होंने इस समय के दौरान ट्रेन नंबर 20103-04 एलटीटी-गोरखपुर का स्टॉपेज हरदा में देने की मांग की, जिस पर महाप्रबंधक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सांसद पाटिल ने इसके साथ ही भोपाल और इटारसी से खंडवा तथा सनावद के बीच कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु मेमू या डेमू ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की, ताकि यात्रियों को सस्ती और सुलभ यात्रा का विकल्प मिल सके।
खंडवा-बुरहानपुर के रास्ते पुणे के लिए नई ट्रेन की आवश्यकता
सांसद पाटिल ने खंडवा और बुरहानपुर क्षेत्रवासियों को पुणे आने-जाने के लिए वर्तमान में चल रही ट्रेनों में भीड़भाड़ और अपर्याप्त सुविधाओं की समस्या से भी महाप्रबंधक को अवगत कराया। इसके समाधान हेतु जबलपुर और भोपाल से खंडवा-बुरहानपुर होते हुए पुणे तक एक नई ट्रेन शुरू करने की मांग की। महाप्रबंधक ने इस पर बताया कि जबलपुर-पुणे वंदे भारत स्लीपर और जबलपुर-पुणे-बैंगलोर के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे जा रहे हैं।
नागपुर-भुसावल ट्रेन का वैकल्पिक विकल्प और अन्य मांगें
कोरोना काल के दौरान स्थगित नागपुर-भुसावल ट्रेन के स्थान पर वैकल्पिक नई ट्रेन चलाने की भी मांग बैठक में की गई। इसके अतिरिक्त, सांसद पाटिल ने खंडवा और बुरहानपुर स्टेशनों पर ट्रेन संख्या 22171-72 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस और 02131-32 जबलपुर ट्रेन का स्टॉपेज देने का भी अनुरोध किया। इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि इन मांगों को सेंट्रल रेलवे मुंबई को भेजा जाएगा।
इस बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय, डीआरएम भोपाल देवाशीष त्रिपाठी, सांसद भोपाल आलोक शर्मा, सांसद भारतसिंह कुशवाह (ग्वालियर), डॉ. लता वानखेड़े (सागर), दर्शन सिंह चौधरी (नर्मदापुरम), महेंद्र सिंह सोलंकी (देवास), चंद्रेश पचौरी और मनोज सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस बैठक से खंडवा और बुरहानपुर के यात्रियों की ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ाने की उम्मीदें बढ़ी हैं, और अधिकारियों ने कई सुझावों पर अमल का आश्वासन दिया है।