बुरहानपुर। मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला उत्कृष्ट सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास शिकारपुरा के सभा कक्ष में आयोजित की गई l जिला युवा अधिकारी पंकज गौस्वामी ने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन से युवाओं के स्वास्थ्य एवं मानसिकता पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिस का उदाहरण शाहपुर में गठि बेटे ने पिता की निर्मम हत्या केवल नशे के लिए की l दुसरी लत युवाओं मैं जर्दायुक्त पान मसाला के सेवन से कैंसर की ओर जा रहे हैं l इस आदत को रोकने के लिए आज की कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में गायत्री शाक्ति पीठ से श्री आर्चाय विजय नारगे जी ने अपना विचार प्रकट किया एवं नशा रोकने के लिए दुष्प्रभावों को बताया । श्री हितेश सातव, अधिवक्ता ने नशे से होने वाले अपराधों और भारतीय संविधान के तहत कानूनी कार्रवाई के विषय पर युवाओं को विस्तार से बताया l श्री अखिलेश तिवारी, जिला मास्टर ट्रेनर, नशा मुक्त भारत अभियान ने शासन की ओर नशा रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया । कार्यक्रम में 60 युवाओं ने भाग लिया तथा अंत में आर्चाय जी द्वारा नशा मुक्ति के लिए संकल्प दिलाया गया l
नशा मुक्त अभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन, युवाओं को दिलाई शपथ
बुरहानपुर। मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला उत्कृष्ट सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास शिकारपुरा के सभा कक्ष में आयोजित की गई l जिला युवा अधिकारी पंकज गौस्वामी ने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन से युवाओं के स्वास्थ्य एवं मानसिकता पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिस का उदाहरण शाहपुर में गठि बेटे ने पिता की निर्मम हत्या केवल नशे के लिए की l दुसरी लत युवाओं मैं जर्दायुक्त पान मसाला के सेवन से कैंसर की ओर जा रहे हैं l इस आदत को रोकने के लिए आज की कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में गायत्री शाक्ति पीठ से श्री आर्चाय विजय नारगे जी ने अपना विचार प्रकट किया एवं नशा रोकने के लिए दुष्प्रभावों को बताया । श्री हितेश सातव, अधिवक्ता ने नशे से होने वाले अपराधों और भारतीय संविधान के तहत कानूनी कार्रवाई के विषय पर युवाओं को विस्तार से बताया l श्री अखिलेश तिवारी, जिला मास्टर ट्रेनर, नशा मुक्त भारत अभियान ने शासन की ओर नशा रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया । कार्यक्रम में 60 युवाओं ने भाग लिया तथा अंत में आर्चाय जी द्वारा नशा मुक्ति के लिए संकल्प दिलाया गया l