Police combing patrolingबुरहानपुर। अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुरहानपुर पुलिस ने पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार 25 अक्टूबर की रात “नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन” का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में जिले के सभी आठ थाना क्षेत्रों—कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका, नेपानगर, खकनार, शाहपुर और निंबोला—में एक साथ ऑपरेशन चलाया गया। यह विशेष अभियान रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक चला, जिसमें पुलिस टीमों ने समर्पण के साथ वारंट की तामिली और अपराधियों की चैकिंग का कार्य किया।
इस ऑपरेशन में 11 स्थाई वारंट और 51 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही, 68 निगरानी बदमाशों और 37 गुंडों की सघन चेकिंग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में हर थाने में तीन-तीन टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने गश्त के दौरान निगरानी बदमाशों के घर जाकर उनका हालचाल लिया और उन्हें चेतावनी दी कि किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार ने कहा कि बुरहानपुर पुलिस जिले में अपराध नियंत्रण के लिए इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रखेगी, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।