Nepanagar Newsबुरहानपुर। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के तहत नेपा लिमिटेड में चल रहे “स्वच्छता विशेष अभियान 4.0” में महिला कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की। महिला कर्मियों आभा महतो, रीतिका भमोरे, मीना श्रीवास्तव, सपना दुबे और प्रशिक्षुओं तारिणी नागवंशी, खुशी पदराम, पल्लवी पटेल, प्रियंका गाढ़े, जीनत खान, कनक गुरव और कोमल राठौड़ ने नेपा मिल द्वारा निर्मित कागज का उपयोग कर अपने कार्यालयों के लिए पेन-पेंसिल होल्डर बनाए।
इस प्रयास से उन्होंने प्लास्टिक उत्पादों के विकल्प के रूप में कागज के पुनर्चक्रण और उपयोग का संदेश दिया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को प्रकट करता है। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने जानकारी दी कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत नेपा लिमिटेड में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कई गतिविधियाँ हो रही हैं। 30 अक्टूबर को सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन से मिल के मुख्य द्वार तक एक स्वच्छता रैली भी आयोजित की जाएगी।