बुरहानपुर। किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी द्वारा विश्वविख्यात गायक मन्ना डे की पुण्यतिथि पर अमरावती रोड स्थित एक होटल में भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहली बार आयोजित मन्ना डे अलंकरण समारोह में बुरहानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन को मन्ना डे अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान जिले के वरिष्ठ समाजसेवी और उद्योगपति रामधारी मित्तल, शरद पटेल और सोसायटी के अध्यक्ष विलास गोसावी के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।
इस संगीत संध्या में प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमती दुर्गेश्वरी नंदकुमार सिंह चौहान, महिला संयोजक श्रुति मुजुमदार और अन्य गणमान्य सदस्य, जैसे सोसायटी के उपाध्यक्ष सय्यद शकील मुन्ना भाई, सचिव संजय आर्य, और कोषाध्यक्ष प्रफुल बरडिया उपस्थित रहे। साथ ही, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज लधवे सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।