– दोनों देशों के महापौरों ने अपनी अपनी योजना कार्यक्रम व नवाचारों को किया साझा
– भारत के महापौरों ने रशियन महापौर को दिया अध्यात्मिक व सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करने का निमंत्रण
– बुरहानपुर महापौर व ऑल इंडिया मेयर्स काउंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी पटेल के नेतृत्व में हुई बैठक
बुरहानपुर राजधानी दिल्ली में बुरहानपुर की महापौर और ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल की अगुवाई में एक प्रतिनिधी मंडल ने रशियन मेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधी मंडल से मुलाकात की यह बैठक दिल्ली स्थित रशियन असेंबली हाउस में आयोजित हुई बैठक में दोनों देशों के नगर निगमों के बीच सहयोग को बढावा देने पर विचार विमर्श हुआ इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक और गहरे सांस्कृतिक संबंधों को नगर निगम स्तर पर और अधिक मजबूत करना है
बैठक के दौरान भारत और रूस के बीच पारंपरिक मित्रता और सांस्कृतिक साझेदारी पर विशेष जो दिया गया बुरहानपुर महापौर व ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल ने इस अवसर पर कहा भारत और रूस के बीच संबंध केवल राजनैतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक स्तर पर काफी गहरे है बैठक स्थल के गेट पर भारत और रूस के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए थे जो दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक थे
दोनो देशो के मेयर्स प्रतिनिधी मंडल ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जिसमें नगर निगम को माध्यम से विकास कार्य, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण मुक्त उद्योगों की स्थापना, ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए भवन निर्माण में नवाचार और स्वच्छ पेयजल जैसे विषय शामिल रहे इसके साथ ही भारतीय महापौरों ने भी अपने नगर निगमों के विकास कार्यों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला
बैठक में रशियन डेलिगेशन का प्रतिनिधित्व मेसीमोव एंड्रयू, रोमन बाबूस्कीन, एना ड्यू और डॉ इलेना रेमिजरा ने किया वहीं भारत की ओर से माधुरी अतुल पटेल संगठन के महासचिव उमाशंकर गुप्ता, सचिव वीना फिलिप मेयर कालीकट केरल, बुरहानपुर के पूर्व महापौर अतुल पटेल डॉ बीएन आलोक उपस्थित थे।
बैठक के दौरान दोनो देशो के प्रतिनिधियों ने नगर निगमों के माध्यम से स्थानीय जनता की बेहतरी के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम योजनाओं का आदान प्रदान किया रशियन मेयर्स एसोसिएशन ने रूस में मेयर्स और नगर निगमों व्दारा क्रियान्वित योजनाओं और नवाचारों पर एक प्रेरक प्रस्तुती दी इसके साथ ही भारतीय महापौरों के प्रतिनिधीयों ने भी अपने नगर निगमों की विशेषताए साझा की और रशियन प्रतिनिधियों को भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करने का आमंत्रण दिया
इस बैठक को दोनों देशों के पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। महापौरों और नगर निगमों के बीच इस तरह के सहयोग को सतत जारी रखने का संकल्प भी लिया गया।