बुरहानपुर. अवैध गौवंश परिवहन तस्कर के विरूध्द थाना गणपति नाका की प्रभावी कार्यवाही कर ट्रक में कुरता पुर्वक 33 गौवंश को बांधकर वध हेतु ले जाते दो आरोपीयो को गिरफतार किया।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध गोवंश तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुक्रम में थाना गणपतिनाका को अवैध गोवंश जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक लाल रंग की आयशर में अवैध रूप से गौवंश भरकर महाराष्ट्र तरफ जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं सीएसपी गौरव पाटील के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेश महाले व्दारा टीम गठित की गई टीम को सूचना से अवगत कराकर गणपतिनाका पर नाकाबंदी कर वाहन को घेराबंदी कर रोका गया। आरोपी जाहीद पिता इब्राहीम कुरैशी उम्र 45 साल निवासी कोशीकला तहसील छाता जिला मथुरा उत्तर प्रदेश, सेफ अली पिता मोहम्मद जगील अली उम्र 24 साल निवासी सोनीया गांधी नगर रसलपुर देवास मध्य प्रदेश को होना बताया पूछताछ पर गोवंश को वध हेतु महाराष्ट्र ले जाना बताया। आयसर को चेक करते उसमे दो पार्टेशन में कुल 33 नग गौवंश (बेल एवं बछड़े) ठूस ठूसकर भरे होना पाये गए। ारोपीगणो के विरूध्द थाना गणपतिनाका पर धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गौवंश वध अधिनियम तथा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में कुल 33 नग गौवंश एवं एक आयसर कुल कीमती 1060000 रुपये का जप्त किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी गणपतिनाका निरीक्षक सुरेश महाले, देवेन्द्र पवार. ब्रजेश कैथवास, सुधीर निम्बालकर, राकेश, आरक्षक मदन, लक्ष्मण एवं राहुल अग्नीहोत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
BREAKING NEWS
ट्रक में ठूस,ठूसकर भरे थे 33 गौवंश, गणपति थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर की कार्रवाई
RELATED ARTICLES