बुरहानपुर
सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश के मार्गदर्शन में
आज दिनांक 23.10.2024 को जिला बुरहानपुर में आगामी त्यौहार दीपावली को देखते हुए थाना शिकारपुरा के ग्राम दरियापुर में स्थित फ़टाका गोडाउन एवं अस्थाई पटाखा दुकान प्रिया फायर, साईं फायर, पापा फायर श्री कृष्णा फायर के गोडाउन दुकानो को चेक करने राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अधिकारी बुरहानपुर एसडीएम श्रीमती पल्लवी पौराणिक, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौहान एवं इंचार्ज थाना प्रभारी शिकारपुरा द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया | एवं थाना प्रभारी नेपानगर ज्ञानू जायसवाल द्वारा नेपानगर में लगने वाली दुकानों का किया गया निरीक्षण |
पटाखा गोडाउन संचालकों से लाइसेंस व अभिलेख की जांच कर उनसे पूछताछ की पटाखा गोदामों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पटाखा स्वामियों को लापरवाही न बरतने तथा सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये गये |
दुकानदारों को सुरक्षा हेतु बताया गया कि अग्निशामक यंत्र, रेत, पानी एवं कार्बनडाइ आक्साइड गैस आदि आग बुझाने वाले संसाधनों को दुकानों मैं सुरक्षित रखें । धुमपान करने वालें व्यक्तियों को दुकान के पास ध्रुमपान न करने दिया जावे |आदि सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये ताकि कोई अनहोनी न होने पाए।