Sunday, April 20, 2025
Homeमध्यप्रदेशपटाखों की 61 दुकानें नीलाम, निगम को 10 लाख की आय

पटाखों की 61 दुकानें नीलाम, निगम को 10 लाख की आय

बुरहानपुर. नगर निगम द्वारा फटाखा विक्रय के लिए रेणुका रोड पर भूखंड दुकानों का लॉटरी सिस्टम से आवंटन किया गया।आगामी दीपावली पर्व को लेकर अस्थाई पटाखा दुकानों आवंटन की प्रक्रिया में 61 दुकानें आवंटित कर 10 लाख से अधिक की आय हुई।
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली के पर्व पर लायसंस फटाखा विक्रेताओं को रेणुका माता मंदिर के पास निर्माणाधीन स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के सामने निगम स्वामित्व की भूमि पर मे नगर पालिक निगम द्वाटा दिनांक 24.10.2024 से 02.11.2024 तक की अवधि के लिये भूखण्डो का अस्थाई आवंटन लॉटरी पद्धति के माध्यम से दिनांक 22.10.2024 को 11.00 बजे रेणुका माता मंदिर के पास निर्माणाधीन स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के सामने निगम स्वामित्व की भूमि पर मौके पर किया गया।
आवंटन में भाग लेने वाले लायसेंस शुदा व्यक्ति के द्वारा 17000/- रुपये अमानत राशि के साथ लायसेंस की छायाप्रति अग्रिम जमा करावाई गई और सभी 61 दुकानदारों को लॉटरी सिस्टम से दुकान दी गई है और दुकानों की आवंटन को स्वीकृत/अस्वीकृति / स्थगित करने का अधीकार आयुक्त नगर पालिक निगम बुरहानपुर के पास सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया,प्रभारी संपतिकर अधिकारी धीरेंद्र सिंह सिकरवार, शशिकांत पवित्रे, संजय मूंगी राजस्व निरीक्षक निहाल गायकवाड़, लिपिक सरिता गुप्त, अजय मिश्रा उदयक श्रीवास्तव,अजय सुशील आवटे आशिफ पठान आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments