बुरहानपुर:- एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे समाजसेवी व युवा पत्रकार अंकुश मोरे ने जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा से मुलाकात की और अंकुश मोरे ने कहा मध्यप्रदेश में आदिवासीयो पर सतत अत्याचार हो रहे हैं उदाहरण के रूप मे छतरपुर और खजुराहो में नाबालिगों पर अत्याचार को लेकर सोशल मिडिया पर ख़बर चली और घटना के वीडियो भी वायरल हुए थे इन विडियो मे आदिवासी नाबालिग के साथ गुंडों ने बेल्ट से मारपीट और एक अन्य मे नाबालिग से अपने जूते चटवाए जाने के साथ पीटाई करना शामिल था। सतत घट रही घटनाओ से लगता है लगातार लोगों में कानून व्यवस्था का भय नहीं रहा, जैसे विषय को लेकर चर्चा की गई ।जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा ने बताया कि सरकार आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार को लेकर एक ठोस कदम उठाकर आदीवासी के हितार्थ काम कर कानून व्यवस्था मे सुधार लाकर आदिवासियों पर हो रहै अत्याचार पर लगाम लगाएं। अगर समय रहते सरकार ने आदिवासियो पर अत्याचार को लेकर ठोस कार्यवाही नही करवाई तब जायस कार्यकर्ता आंदोलन के लिए भुमिका बनायेगा।