बुरहानपुर। सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर के कला संकाय के उर्दू विभाग द्वारा मुकाबला बेतबाजी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों के भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन शोबाए उर्दू की प्रो. फरजाना अंसारी द्वारा किया गया और विद्यार्थियों को उर्दू भाषा पढ़ने और उसमें दिलचस्पी लेने की बात कही। उर्दू के विद्वान साहित्यकार डॉ. जलील-उर-रहमान और डी. आरिफ अंसारी ने इस कार्यक्रम के निर्णायक रहे।कार्यक्रम का आरंभ प्रो. मो. इस्माईल, प्राचार्य द्वारा किया गया। बुरहानी कॉलेज, मुम्बई को डीन डॉ. युसूफ तालिब के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यकम के सफल आयोजन पर संस्था के सचिव श्री मुल्ला अली असगर टाकलीवाला, श्री मंसूर सेवक एवं मैनेजमेंट सदस्यों ने बधाई दी।कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की टीम को महाविद्यालय की ओर से नगद राशि व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. डॉ. सविता मिश्रा, प्रो. फरजाना अंसारी, प्रो. शीतल सुगंधी, प्रो. मुस्कान कैथवाल, श्रीराम जाधव, मो. फैजान खान, उमेश प्रजापति, मो नदीम, पुनम सिरतुरे व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। आमार प्रो.डॉ. सविता मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया।
कादरिया कॉलेज में उर्दू विभाग द्वारा बेतबाजी पर कराया गया मुकाबला उर्दू विभाग द्वारा मुकाबला
कादरिया कॉलेज में उर्दू विभाग द्वारा बेतबाजी पर कराया गया मुकाबला उर्दू विभाग द्वारा मुकाबला
बुरहानपुर। सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर के कला संकाय के उर्दू विभाग द्वारा मुकाबला बेतबाजी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों के भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन शोबाए उर्दू की प्रो. फरजाना अंसारी द्वारा किया गया और विद्यार्थियों को उर्दू भाषा पढ़ने और उसमें दिलचस्पी लेने की बात कही। उर्दू के विद्वान साहित्यकार डॉ. जलील-उर-रहमान और डी. आरिफ अंसारी ने इस कार्यक्रम के निर्णायक रहे।कार्यक्रम का आरंभ प्रो. मो. इस्माईल, प्राचार्य द्वारा किया गया। बुरहानी कॉलेज, मुम्बई को डीन डॉ. युसूफ तालिब के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यकम के सफल आयोजन पर संस्था के सचिव श्री मुल्ला अली असगर टाकलीवाला, श्री मंसूर सेवक एवं मैनेजमेंट सदस्यों ने बधाई दी।कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की टीम को महाविद्यालय की ओर से नगद राशि व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. डॉ. सविता मिश्रा, प्रो. फरजाना अंसारी, प्रो. शीतल सुगंधी, प्रो. मुस्कान कैथवाल, श्रीराम जाधव, मो. फैजान खान, उमेश प्रजापति, मो नदीम, पुनम सिरतुरे व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। आमार प्रो.डॉ. सविता मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया।